
बीकानेर: तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर — गंभीर रूप से घायल, चालक फरार





बीकानेर: तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर — गंभीर रूप से घायल, चालक फरार
बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक तेज रफ्तार ट्रेलर द्वारा स्कूटी सवार को पीछे से टक्कर मारने का मामला सामने आया है। हादसे में स्कूटी सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। परिवादी संजय आचार्य पुत्र महेश कुमार आचार्य ने मुक्ताप्रसाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 9 नवंबर 2025 की शाम करीब 5:40 बजे उनके पिता महेश कुमार आचार्य घर से बाजार की ओर जा रहे थे। जब वे गौरीशंकर महादेव मंदिर, पूगल रोड के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि महेश आचार्य स्कूटी सहित सड़क पर गिर पड़े और ट्रेलर का टायर स्कूटी पर से निकल गया। हादसे में उनके हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं और काफी रक्तस्राव हुआ। घटना के समय परिवादी संजय आचार्य और उनका भाई धीरज आचार्य पास ही मौजूद थे। वे तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन ट्रेलर चालक तेज गति से वाहन भगाकर फरार हो गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




