Gold Silver

जिला कलेक्टर ने की जनसुनवाई, अगले तीन महीनों तक प्रो-एक्टिव मोड पर काम करने के दिए निर्देश

बीकानेर। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने शनिवार को लूणकरणसर की कांकड़वाला ग्राम पंचायत में जनसुनवाई की। उन्होंने गर्मी के मद्देनजर पेयजल वितरण व्यवस्था प्रभावी रखने के निर्देश दिए और कहा कि अगले तीन महीनों तक सभी प्रो-एक्टिव मोड पर काम करें। लू तापघात के मद्देनजर चिकित्सा संस्थानों पर व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जलदाय और विद्युत निगम के अधिकारी आपसी समन्वय रखें तथा सुनिश्चित करें कि किसी को पेयजल उपलब्धता को लेकर दिक्कत नहीं हो। उन्होंने कहा कि उपखंड अधिकारी इसकी नियमित समीक्षा करें। इस दौरान ग्रामीणों के पानी, बिजली, अतिक्रमण हटाने सहित विभिन्न समस्याएं रखी। जिला कलेक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देशित किया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने कांकड़वाला खेल मैदान की चारदीवारी निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि खेल मैदान का अधिकतम उपयोग किया जाए और विद्यार्थियों को खेलों के अवसर उपलब्ध करवाएं। उन्होंने खारा में संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया। यहां भोजन की गुणवत्ता को देखा और रसोई परिसर में साफ-सफाई रखने के साथ नॉर्म्स के अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, लूणकरणसर तहसीलदार विनोद पूनिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26