[t4b-ticker]

ग्रामीणों ने चोर गिरोह को रातभर किया पीछा, बाइक की जब्त, बेखौफ हो गये चोर

ग्रामीणों ने चोर गिरोह को रातभर किया पीछा, बाइक की जब्त, बेखौफ हो गये चोर
बीकानेर। डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के गांवो में चोरों की गैंग घरो घुसकर वारदातों को अंजाम दे रही है। बीती रात ग्रामीण चोरों के पीछे रात भर भागते दौड़ते रहे और चोर चकमा देकर फरार हो गए, परंतु उसकी बाइक ग्रामीणों ने जब्त कर ली व सीसीटीवी फुटेज निकाल लिए है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी है।
सोनियासर मीठिया गांव में सरपंच नंदकिशोर बिहाणी व गांव के युवा रात भर गाड़ी लेकर आस पास के गांवों में दौड़ते रहें। बीती रात करीब 3.30 बजे गांव के पास एक खेत में मोटरसाइकिल खड़ी कर चोर गांव में घुसा। लीलूराम पुत्र ईसरराम मेघवाल के घर में चोर घुसा और 1 लाख रूपए नगदी ले भागा। युवाओं ने उसकी मोटरसाइ‌किल जब्त कर ली व सरपंच सहित अनेक लोग मौके पर पहुंचे। तभी मीठिया से गाड़ी वहां पहुंची और चोर गांव में कहीं दुबक गया। गाड़ी की लाइट देखकर वह यहां वहां स्थान बदलता रहा। कुछ देर बाद उसने एक गाड़ी बुलाई और उसमें सवार होकर तेज रफ्तार में चोर फरार हो गए। ग्रामीणों ने सुबह पुलिस को सूचना दी है और हेड कांस्टेबल देवाराम पुलिस दल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे है। संदिग्ध चोर गांव के सवाईसिंह राजपूत की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है।
सरपंच नंदलाल बिहाणी ने बताया कि चोर ने गल तीन दिन पहले श्रवणराम पुत्र अन्नाराम मेघवाल के घर में घुसा और 3500 रुपए हाथ लगे तभी परिवार जाग गया और चोर भाग छूटा। यही चोर गैंग इससे पहले गांव में जो हाथ लगे वही 25-25 हजार के बकरे, बकरियां उठा ले जाते और अपने साथियों को बुलाकर गाड़ी में डलवा कर फरार हो जाते है। करीब पांच दिन पहले भी ये तीन चार घरों में घुसा परंतु परिवार के जाग जाने पर भाग छूटा। एक पखवाड़े से आस-पास के गांव इनकी नजर में है। ये लगातार चोरियों को अजाम दे रहे है।
इस चोर गैंग का एक चोर मोटरसाइकिल पर आता है। गांव के बाहर कहीं बाइक खड़ी कर पैदल घरों में घुसकर सीधे ग्रामीणों के घर में गहनो, नगदी से लेकर पशुधन तक को निशाना बनाकर उठा लेता है। उसके बाद चोर द्वारा एक गाड़ी बुलाई जाती है और उस गाड़ी में सामान डालकर फरार हो जाते है। एक चोर बापस बाइक के पास रुक कर बाइक लेकर जाता है।

Join Whatsapp