
एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में वांछित आरोपी गिरफ्तार





बीकानेर। एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पूगल थाना पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार रेंज आईजी हेमन्त शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर द्वारा अवैध मादक पदार्थ के तस्करी के वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कैलाश सिंह सान्दू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बीकानेर के निर्देशन में तथा अमरजीत चावला सीओ खाजूवाला के निकट सुपरविजन में पवन कुमार सिंह उनि थानाधिकारी मय टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में पुलिस थाना पूगल जिला बीकानेर में वांछित आरोपी गुरदीपसिंह पुत्र गुरनामसिंह जटसिख निवासी चक 10 पी पतरोड़ा पुलिस थाना अनूपगढ जिला श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया गया।
यह था मामला
06 जून 2023 को तत्कालिक थानाधिकारी पूगल मय स्टाफ द्वारा रोही करणीसर भाटीयान में आरोपी रामप्रकाश पुत्र रामकिशन जाति बिश्नोई (भाम्भू) उम्र 23 साल निवासी चक विजयसिंहपुरा पुलिस थाना कोलायत जिला बीकानेर एवं सीताराम पुत्र दिलिप चन्द जाति बिश्नोई (धायल) उम्र 20 साल निवासी चक विजयसिंहपुरा पुलिस थाना कोलायत जिला बीकानेर के कब्जा में वाहन कार स्विफ्ट से चार प्लास्टिक के कट्टों में भरा 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद कर आरोपी रामप्रकाश व सीताराम को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया था। उक्त कार्रवाई पर प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई थी। अनुसंधान से आरोपी द्वारा उक्त अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त की डिलीवरी गुरदीपसिंह पुत्र गुरनामसिंह को देने हेतु जाना पाया गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी गुरदीपसिंह ने अपना मोबाईल बन्द कर लिया एवं गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था। जिसे 27 अगस्त 2025 को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है जो पिछले 02 वर्ष से अधिक समय से गिरफ्तारी के भय से रूहपोश चल रहा था।

