Gold Silver

इस दिन बीकानेर आएंगे राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, यह रहेगा कार्यक्रम

बीकानेर। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे 15 अप्रैल (मंगलवार) को प्रात: 11 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से प्रात: 11:10 बजे महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे तथा विश्वविद्यालय के मीराबाई ऑडिटोरियम में प्रात: 11:30 बजे से आयोजित होने वाले राजस्थान पशु विज्ञान और पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। राज्यपाल दोपहर 3 बजे महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भागीदारी निभाएंगे। राज्यपाल बागडे दोपहर 3:45 बजे नाल एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 3.55 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा यहां से वायुमार्ग द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
राज्यपाल के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने विभिन्न अधिकारियों को कार्य प्रभारी अधिकारी नियुक्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक अधिकारी समय रहते सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) रामावतार कुमावत राज्यपाल की संपूर्ण यात्रा की व्यवस्था के ओवरऑल प्रभारी अधिकारी होंगे।

Join Whatsapp 26