
प्रधान पप्पू देवी तेतरवाल के हाथों से हुआ पंचायत समिति बज्जू खालसा भवन का लोकार्पण




प्रधान पप्पू देवी तेतरवाल के हाथों से हुआ पंचायत समिति बज्जू खालसा भवन का लोकार्पण
बीकानेर। पंचायत समिति बज्जू खालसा के नवीन भवन का शुभारंभ 8 दिसंबर 2025 को बज्जू प्रधान पप्पू देवी तेतरवाल,उपजिला प्रमुख प्रतिनिधि हुक्माराम बिश्नोई, उपखण्ड अधिकारी सांवरमल रैगर,विकास अधिकारी त्रिभुवन सिंह बीका,सभी पंचायत समिति सदस्यगण,सभी सरपंचगणों, पंचायत समिति बज्जू खालसा के कर्मचारियों,जनप्रतिनिधियों व बज्जू पंचायत समिति क्षेत्र के नागरिकों की उपस्थिति में प्रधान पप्पू देवी तेतरवाल व उपजिला प्रमुख प्रतिनिधि हुक्माराम बिश्नोई ने फीता काट कर किया।
नवीन कार्यालय के लोकार्पण पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर की।
2 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित पंचायत समिति भवन में सुविधाजनक व्यवस्थाएं की गई है।
पंचायत समिति के नवीन कार्यालय उद्घाटन होने से आमजन को अनेक कार्यों की सुविधाएं मिलेंगी।




