
भुट्टो का बास में बिजली कनेक्शन के लिए लगाया शिविर




भुट्टो का बास में बिजली कनेक्शन के लिए लगाया शिविर
बीकानेर। बिजली कम्पनी बीकेईएसएल ने भुट्टो का बास क्षेत्र में उन लोगों कनेक्शन देने के लिए सोमवार को शिविर लगाया जो अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे।
बीकेईएसएल के सीओओ जयंत रॉय चौधरी ने बताया कि शिविर में 26 लोगों ने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया, इनमें से 18 लोगों के मांग पत्र तैयार किए गए। आठ उपभोक्ताओं पर पहले की बकाया राशि होने के कारण मांग पत्र जारी नहीं किए गए। इन उपभोक्ताओं के बकाया राशि जमा कराने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। जिन पांच लोगों ने मांग पत्र की राशि मौके जमा करा दी, उनके यहां मीटर लगा दिए गए। चौधरी ने बताया कि मंगलवार को भी शिविर लगाया जाएगा, जिससे अन्य लोग कनेक्शन के लिए आवेदन कर सके।
उल्लेखनीय है कि बीकेईएसएल ने पुलिस प्रशासन के सहयोग ने इस क्षेत्र में बड़े स्तर बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई की थी।




