
बीकानेर: होटल पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार





बीकानेर: होटल पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर। खाजूवाला पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सियासर चौगान के पास स्थित शिव शक्ति होटल पर की गई, जहां पुलिस ने रेड मारकर भारी मात्रा में शराब बरामद की। थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल परिसर में अवैध रूप से शराब का कारोबार किया जा रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर होटल पर छापा मारा, जिसमें 49 पव्वे देशी शराब, मैकडॉवेल, वोदका और बियर की बोतलें बरामद की गईं।
इसके अलावा पुलिस ने शराब रखने के लिए उपयोग में लिया जा रहा फ्रिज भी जब्त किया है। मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाधिकारी प्रजापत ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर सख्त निगरानी जारी रहेगी और ऐसी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।




