तेज बारिश और अतिवृष्टि की आशंका के चलते स्कूलों और कोचिंग में छुट्टी, लेकिन बारिश नहीं हुई

तेज बारिश और अतिवृष्टि की आशंका के चलते स्कूलों और कोचिंग में छुट्टी, लेकिन बारिश नहीं हुई

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में शुक्रवार को तेज बारिश और अतिवृष्टि की आशंका के चलते सरकारी ओर प्राइवेट स्कूल की जिला कलेक्टर ने छुट्टी तो कर दी लेकिन बारिश के नाम पर कुछ नहीं हुआ। महज एक-दो मिनट के लिए हल्की रिमझिम बारिश शहर के कुछ हिस्सों में हुई। अब शनिवार को भी स्कूलों में भी छुट्टी है। न सिर्फ स्कूल बल्कि कोचिंग भी बंद कर दिए गए हैं। अब तीन दिन के अवकाश के बाद स्कूल-कोचिंग सोमवार को फिर से शुरू होंगे। दरअसल, झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की मौत के बाद सक्रिय हुए जिला प्रशासन ने किसी तरह की रिस्क लेने के बजाय छुट्टी करना ही उचित समझा। शुक्रवार व शनिवार को स्कूल की छुट्टी कर दी गई, जबकि रविवार को सार्वजनिक छुट्टी के बाद सोमवार को फिर से स्कूल शुरू होंगे।

 

मौसम विभाग ने बीकानेर के लिए येलो अलर्ट जारी किया था। इसके बाद श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में तो बारिश हुई लेकिन बीकानेर शहर में बिल्कुल बारिश नहीं हुई। सुबह करीब चार बजे रिमझिम बारिश हुई। आठ बजे के आसपास हल्की रिमझिम बारिश हुई। जिस तेज बारिश की आशंका में स्कूल-कोचिंग बंद किए गए थे, वैसा कुछ नहीं हुआ। मौसम विभाग ने शुक्रवार शाम को जारी चेतावनी में भी बीकानेर का नाम येलो अलर्ट में रखा है। बादल दिनभर से बने हुए हैं लेकिन बरस नहीं। ऐसे में अभिभावक यही चर्चा करते नजर आए कि बीकानेर में तो बारिश हुई नहीं और जिला कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी। अब देखने वाली बात यह होगी कि शनिवार को बारिश होती है या फिर सूखा ही निकलता है। हालांकि इससे पूर्व ऐसा कई बार हुआ है जब मौसम विभाग ने तेज बारिश की आशंका जताई और बारिश हुई नहीं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |