दिल्ली के तीन लोग नोखा की नाबालिग लड़की को भगा ले जाते चढ़े पुलिस के हत्थे, इंस्टाग्राम आईडी से फंसाया था प्रेम जाल में - Khulasa Online दिल्ली के तीन लोग नोखा की नाबालिग लड़की को भगा ले जाते चढ़े पुलिस के हत्थे, इंस्टाग्राम आईडी से फंसाया था प्रेम जाल में - Khulasa Online

दिल्ली के तीन लोग नोखा की नाबालिग लड़की को भगा ले जाते चढ़े पुलिस के हत्थे, इंस्टाग्राम आईडी से फंसाया था प्रेम जाल में

खुलासा न्यूज, बीकानेर। दिल्ली निवासी युवक अपने दो साथियों के साथ नोखा की नाबालिग लड़की को भगा ले जाते गिरफ्तार हुआ है। पुलिस उसके दोनों साथियों को भी गिरफ्तार कर गाड़ी को जब्त किया है। आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी सौरव पुत्र सुनील वाल्मीकि, ब्रह्मप्रकाश पुत्र श्रीराम व मदनमोहन पुत्र ब्रह्मप्रकाश के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, तीन फरवरी को नोखा निवासी परिवादी ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। जिस पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपर्हता की तलाश प्रारम्भ की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। पुलिस टीम द्वारा अपर्हता को भगाकर लेकर जाने वाले अज्ञात आरोपियों की पहचान कर आरोपियों व अपर्हता की तलाश की गई। अनुसंधान अधिकारी एएसआई ओमप्रकाश यादव द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सौरव, ब्रह्मप्रकाश व मदनमोहन को दस्तयाब कर प्रकरण की अपर्हत नाबालिग बालिका को बरामद की किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों द्वारा अपर्हता को भगाकर ले जाने में प्रयुक्त कार जब्त की गई। पुलिस के अनुसार आरोपी सौरव वाल्मिकी दिल्ली में रहता हैं तथा बेरोजगार हैं। आरोपी सौरव वाल्मिकी ने इंस्टाग्राम के माध्यम से नोखा निवासी नाबालिग लड़की से सम्पर्क कर दोस्ती की तथा स्वयं हाईप्रोफाईल सोसायटी से व बड़ी कम्पनी में जोब करना बताकर नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसा लिया तथा अपने दो साथियों के साथ एक कार लेकर नोखा आकर नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर कार से दिल्ली जा रहा था। नोखा पुलिस की सजगता से आरोपियों को बीच रास्ते में ही पकड़कर नाबालिग अपर्हत बालिका को बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, वर्तमान समय में कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया के माध्यम से नाबालिग लड़कियों को टारगेट कर उनसे सम्पर्क करते हैं तथा अपने आपको हाईप्रोफाईल सोसायटी से बताकर उन्हें प्रेमजाल में फंसाते तथा उसके बाद बहला फुसलाकर भगाकर ले जाते हैं। परिजन अपनी नाबालिग बेटियों के सोशल मीडिया के उपयोग पर निगरानी रखें तथा उनके साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार रखें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26