
दिल्ली में ब्लास्ट के बाद बीकानेर सहित इन बॉर्डर एरिया में हाई अलर्ट : हर गतिविधि पर पैनी नजर, सेंसिटिव जोन में डॉग स्क्वॉड कर रहे गश्त





दिल्ली में ब्लास्ट के बाद बीकानेर सहित इन बॉर्डर एरिया में हाई अलर्ट : हर गतिविधि पर पैनी नजर, सेंसिटिव जोन में डॉग स्क्वॉड कर रहे गश्त
बीकानेर। दिल्ली में कार में ब्लास्ट के बाद राजस्थान में भारत- पाकिस्तान बॉर्डर से सटे सीमावर्ती जिलों में बीएसएफ(बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) ने चौकसी बढ़ा दी है।
श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बीकानेर के अलावा बाड़मेर में बॉर्डर एरिया में गश्त बढ़ाई गई है। पाकिस्तान की हर हरकत पर पैनी नजर रखी जा रही है।
बीएसएफ के डीसीजी(डिप्टी कमांडेंट ऑफ जनरल) रविंद्र सिंह राठौड़ ने बताया- श्रीगंगानगर बॉर्डर पर बीएसएफ ने अलर्ट जारी किया है।
राठौड़ ने बताया कि सभी बीएसएफ चौकियों और सभी सीओ को विशेष चौकसी के निर्देश दिए हैं। सीमा के उस पार होने वाली हर हरकत पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। बॉर्डर पर बीएसएफ पूरी तरह से मुस्तैद है और पेट्रोलिंग जारी है।
सुरक्षा एजेंसियों ने भीड़भाड़ वाली जगहों पर चेकिंग की। रेलवे स्टेशन पर पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी अपनी टीमों के साथ पहुंची और ट्रेनों, प्लेटफार्म पर गहन जांच की। यहां रात से गश्त बढ़ा दी गई है।
आर्मी इंटेलिजेंस, सीआईडी सहित जिले में तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट है। जिले में सभी थानाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में होटलों, धर्मशालाओं में ठहरे हुए यात्रियों की जानकारी जुटा रहे हैं। सादा वर्दी जवान शहर के धर्मस्थलों के आस-पास निगरानी में तैनात है।
जैसलमेर में एंट्री के सभी रास्तों पर नाकाबंदी बढ़ाई
जैसलमेर एसपी अभिषेक शिवहरे का कहना है- पूरे जिले में पुलिस अलर्ट है। सभी थाना अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए जा चुके हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, ढाबों और भीड़भाड़ वाले बाजारों में विशेष निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। शहर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। जिले में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों पर पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर जांच अभियान शुरू किया है। वाहन ड्राइवरों और यात्रियों की आईडी चेकिंग भी की जा रही है।
जिले के पोकरण, फतेहगढ़, रामगढ़, तनोट और लोंगेवाला इलाकों में भी सुरक्षा बलों ने निगरानी बढ़ा दी है। सीमा सुरक्षा बल (BSF) की चौकियों पर गश्त तेज कर दी गई है। पुलिस और बीएसएफ के अधिकारी लगातार आपसी समन्वय में काम कर रहे हैं, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया जा सके।




