ओवरटेक के चक्कर में ट्रेलर और कंटेनर की टक्कर; डीजल टैंक फटने से लगी आग, चालक और खलासी जिंदा जले

ओवरटेक के चक्कर में ट्रेलर और कंटेनर की टक्कर; डीजल टैंक फटने से लगी आग, चालक और खलासी जिंदा जले

अजमेर। अजमेर के ब्यावर में बुधवार देर रात ट्रेलर और कंटेनर की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में ट्रेलर का डीजल टैंक फट गया। इससे लगी तेज आग में ट्रेलर के चालक और खलासी की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं, बताया जा रहा है कि कंटेनर के चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि, पुलिस को मौके पर कोई नहीं मिला। हादसा नरबदखेड़ा के पास ब्यावर-उदयपुर हाइवे पर ओवरटेक के दौरान हुआ।
हाइवे से गुजर रहे लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस और ब्यावर से दमकल की गाडिय़ां पहुंची। आग इतनी तेज थी कि दमकल की गाडिय़ों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उधर, चालक और खलासी के शव आग में बुरी तरह से जल गए हैं। उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है।
इसलिए आग तेजी से बढ़ी
हादसे के दौरान जिस कंटेनर में आग लगी। उसमें कुरकुरे के पैकेट भरे हुए थे। ऐसे में डीजल टैंक फटने से लगी आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। स्थिति यह थी कि ड्राइवर और खलासी को नीचे उतरने तक का वक्त नहीं मिल पाया। हादसे के बाद हाइवे पर दोनों ओर से गाडिय़ों की लंबी लाइन लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया।
जयपुर का है ट्रेलर मालिक
फिलहाल, ट्रेलर के नंबर के आधार पर पुलिस ने मालिक को फोन किया है। वह जयपुर के शाहपुरा का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि मालिक के आने के बाद ही मृतकों की शिनाख्त होगी। वहीं, कंटेनर के ड्राइवर और खलासी का भी पुलिस पता चला रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |