Khulasa Online
Breaking
• राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा • राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा

बीकानेर: एक राय होकर घुसे घर में, मारपीट करते हुए दी जातिसूचक गालिया, मामला दर्ज

18 Jan 2026, 11:41 AM
बीकानेर: एक राय होकर घुसे घर में, मारपीट करते हुए दी जातिसूचक गालिया, मामला दर्ज

बीकानेर: एक राय होकर घुसे घर में, मारपीट करते हुए दी जातिसूचक गालिया, मामला दर्ज

बीकानेर। जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में मारपीट और जातिसूचक गालियां देने का सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार चक 487 आरडी निवासी जिंदर राम पुत्र कन्हैया राम बावरी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रार्थी ने बताया कि 13 जनवरी को चेतराम, रघुवीर, मंजू , रामनिवास, रवि तथा महेंद्र एक राय होकर उसके घर आए और उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने जातिसूचक गालियां भी दीं, जिससे उसे मानसिक व सामाजिक रूप से अपमानित किया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस थाना छतरगढ़ में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच उप निरीक्षक जेठाराम द्वारा की जा रही है।

Share: