गंदे पानी के गड्ढे में मिली नवजात बच्ची की लाश

गंदे पानी के गड्ढे में मिली नवजात बच्ची की लाश

हनुमानगढ़। जिले के रावतसर में शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां गंदे पानी के गड्ढे में नवजात बच्ची की लाश मिली है। नवजात एक से दो दिन की लग रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया है। जहां नवजात का शव मिला वह सुनसान इलाका है। ऐसे में इसे कब यहां फेंका गया इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने बताया कि नोहर रोड पर एक नई कालोनी विकसित हो रही है। यहां एक गड्ढे में गंदा पानी भरा था। सुबह आसपास के लोग यहां से गुजरे तो नवजात का शव पड़ा देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि नवजात को यहां मौत के यहां फेंका गया है या गड्ढे में फेंकने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका पता चल पाएगा।
हालांकि, जिस तरह से गंदे पानी के गड्ढे में नवजात को फेंका गया था। उसे देख लोगों की रूह कांप गई। साथ ही आसपास इतनी गंदगी है कि लोग यहां से गुजरने से बचते हैं। पुलिस ने कहा कि आसपास के अस्पताल में भी पता किया जा रहा है। साथ ही, इस इलाके में आने वाले रास्ते में लगे सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है।
आसपास के लोगों का कहना है कि ज्यादा बसावट नहीं होने के चलते असमाजिक तत्वों आते हैं। साथ ही आसपास इतनी गंदगी है कि लोग यहां से गुजरते ही नहीं है। क्षेत्र में ऐसी कई कॉलोनियां हैं जो अविकसित पड़ी हैं। जिसमें गंदगी के ढेर लगे हुए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |