Khulasa Online
Breaking
• राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा • राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा

26-27 जनवरी को बारिश की भविष्यवाणी, राजस्थान के इन 20 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

19 hours ago
26-27 जनवरी को बारिश की भविष्यवाणी, राजस्थान के इन 20 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

26-27 जनवरी को बारिश की भविष्यवाणी, राजस्थान के इन 20 जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
पर्वतीय इलाकों में सर्दी का प्रकोप बना हुआ है हालांकि प्रदेश में पिछले दो दिन से चल रही शीतलहर के बाद दिन और रात के तापमान में बढोतरी होने से सोमवार को थोड़ी राहत मिलेगी। वहीं आगामी दो दिन में फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तेज गर्जन के साथ बारिश होने की भी संभावना है। इससे पहले रविवार को राज्य के 16 शहरों में रात का पारा पांच डिग्री से कम दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में माइनस 2, नागौर में माइनस 1.3 और फतेहपुर में माइनस 0.7 डिग्री दर्ज किया गया।

इससे मैदानों में सुबह बर्फ की परत जमीं दिखी। राज्य में रात के तापमान में सात डिग्री तक गिरावट हुई। मौसम केन्द्र के अनुसार मंगलवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। राज्य में बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम केन्द्र के अनुसार एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 26-27 जनवरी को सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में 26 जनवरी को दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। 27 जनवरी को तंत्र का सर्वाधिक असर रहने और बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।
 

Share: