Khulasa Online
Breaking
• राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा • राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा

Concept Institute की 60 टेस्ट वाली NEET मेगा सीरीज़ शुरू

19 Jan 2026, 04:48 PM
Concept Institute की 60 टेस्ट वाली NEET मेगा सीरीज़ शुरू

Concept Institute की 60 टेस्ट वाली NEET मेगा सीरीज़ शुरू

बीकानेर। खतुरिया कॉलोनी स्थित Concept Institute द्वारा NEET 2026 की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए 60 टेस्ट की विशेष NEET टेस्ट सीरीज़ प्रारंभ की गई है। इस मेगा टेस्ट सीरीज़ का उद्देश्य छात्रों को परीक्षा से पूर्व व्यापक एवं प्रभावी अभ्यास उपलब्ध कराना है।संस्थान प्रबंधन भूपेंद्र मिड्ढा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टेस्ट सीरीज़ में फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं बायोलॉजी विषयों के डेली चैप्टर वाइज, वीकली यूनिट टेस्ट, पार्ट टेस्ट एवं फुल सिलेबस टेस्ट शामिल किए गए हैं। सभी प्रश्न NEET परीक्षा के नये पैटर्न के अनुसार तैयार किए गए हैं, जिससे विद्यार्थियों को वास्तविक परीक्षा जैसा अनुभव प्राप्त हो सके।टेस्ट सीरीज़ के अंतर्गत प्रत्येक परीक्षा के बाद विस्तृत विश्लेषण, रैंक सूची एवं डाउट क्लीयर सेशन की व्यवस्था की गई है, जिससे विद्यार्थी अपनी कमजोरियों को पहचान कर समय रहते उनमें सुधार कर सकें।Concept Institute की यह नयी पहल NEET अभ्यर्थियों को सफलता की दिशा में एक मजबूत और भरोसेमंद आधार प्रदान करेगी । गत वर्ष की नीट 2025 परीक्षा में अच्छे प्राप्ताँक हासिल करने वाले मेधावी छात्र – छात्राओं के लिए टेस्ट सीरीज में छात्रवृति भी दी जा रही है |

Share: