
बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन 9 से






खुलासा न्यूज,बीकानेर।रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
1. 08245/08246, बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल
गाडी संख्या 08245, बिलासपुर-बीकानेर सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 09.01.21 से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक गुरूवार व शनिवार को बिलासपुर से 18.25 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 03.55 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 08246, बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 12.01.21 से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक रविवार व मंगलवार को बीकानेर से 01.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.25 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।
समय-सारणी निम्नानुसार रहेगी:-
08245, बिलासपुर-बीकानेर सुपरफास्ट स्टेशन 08246, बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट
द्वि-साप्ताहिक स्पेशल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल .
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान .
. 18.25 बिलासपुर 10.25 .
19.03 19.05 भाटापारा 09.02 09.04
20.05 20.10 रायपुर 08.05 08.10
20.36 20.38 भिलाई पावर हाउस 07.29 07.31
21.05 21.10 दुर्ग 07.15 07.20
21.32 21.34 राजनंदगांव 06.27 06.29
23.03 23.05 गोंदिया 04.46 04.48
01.10 01.30 नागपुर 02.35 02.50
06.20 06.25 ईटारसी 21.40 21.50
08.00 08.02 हबीबगंज 20.08 20.10
08.25 08.35 भोपाल 19.45 19.55
09.24 09.26 सिहोर 18.33 18.35
10.02 10.04 सुजालपुर 18.00 18.02
10.40 10.42 बैरछा 17.23 17.25
11.50 11.55 उज्जैन 16.25 16.30
13.10 13.25 नागदा 15.20 15.35
15.03 15.05 भवानी मंडी 13.05 13.07
16.45 16.55 कोटा 11.50 12.00
17.48 17.50 इंद्रगढ सुमेरगंज मंडी 10.58 11.00
18.25 18.45 सवाईमाधोपुर 10.15 10.35
19.45 19.47 बनस्थली निवाई 08.58 09.00
20.37 20.40 दुर्गापुरा 07.59 08.01
21.05 21.15 जयपुर 07.40 07.50
22.59 23.01 कुचामन सिटी 05.34 05.36
23.12 23.15 मकराना 05.18 05.21
23.50 23.53 डेगाना 04.21 04.24
01.35 01.40 नागौर 02.35 02.40
02.21 02.23 नौखा 01.55 01.57
03.55 . बीकानेर . 01.10
इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व पॉवर कार डिब्बे होगे।


