Khulasa Online
Breaking
• राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा • राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा

संतों ने किया आह्वान, महापड़ाव को माहेश्वरी समाज ने दिया समर्थन, कहा- गोचर से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं

22 Jan 2026, 04:43 PM
संतों ने किया आह्वान, महापड़ाव को माहेश्वरी समाज ने दिया समर्थन, कहा- गोचर से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं

संतों ने किया आह्वान, महापड़ाव को माहेश्वरी समाज ने दिया समर्थन, कहा- गोचर से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं
पूर्वजों द्वारा चाँदी के सिक्के देकर खरीदी गई गोचर ओरण पर कब्जा नहीं होने देंगे : अनिल सोनी

बीकानेर। गोचर-ओरण मुद्दा अब केवल बीकानेर नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा बन चुका है। अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महासचिव श्रीश्री 1008 श्री स्वामी जितेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज, श्रीश्री 108 महामंडलेश्वर श्री ईश्वरदासजी महाराज, पश्चिम पीठाधीश्वर जगत्गुरु रामानंदाचार्य वैदेही वल्लभ देवाचार्यजी महाराज, बुद्धगिरि मढ़ी महंत श्री दिनेशगिरिजी महाराज, रेवासा पाल्सर गौशाला महंत श्री चंद्रमादासजी महाराज सहित अनेक संतों तथा राजस्थान गौ सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा वर्चुअल माध्यम से 27 जनवरी 2026 को जिला कलक्ट्रेट के समक्ष गोचर बचाओ महाभियान से जुडऩे का संदेश प्रेषित किया गया। गोचर बचाओ महाभियान के तहत बुधवार को जस्सूसर गेट स्थित जसवंत मोहता भवन में माहेश्वरी सभा (शहर) बीकानेर के तत्वावधान में माहेश्वरी समाज द्वारा महापड़ाव एवं अनिश्चितकालीन धरने को समर्थन दिया गया। राष्ट्रीय संत श्री सरजूदासजी महाराज ने बताया कि गोचर-ओरण मुद्दा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तक भी पहुंच चुका है और उन्होंने गोचर को मूलस्वरूप में रखने का भरोसा भी बीकानेर के विधायकों व जनप्रतिनिधियों को दिया है, लेकिन भरोसा नहीं ठोस कार्यवाही करने की मांग गौसेवकों द्वारा की जा रही है।
माहेश्वरी सभा (शहर) बीकानेर के अध्यक्ष अनिल झूमर सोनी ने मीटिंग को सम्बोधित करते हुए कहा कि लगभग 40 हजार बीघा गोचर भूमि माहेश्वरी समाज के पूर्वजों द्वारा राजा-महाराजाओं के समय चाँदी के सिक्के देकर खरीदी गई थी और इसके दस्तावेज यानि ताम्रपत्र हमारे पास सुरक्षित हैं। महासभा कार्यसमिति सदस्य महेश दम्मानी ने कहा कि 27 जनवरी को होने वाले महापड़ाव में माहेश्वरी समाज समर्थन देता है तथा गोचर भूमि से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान गोपीकिशन पेड़ीवाल (पूर्व शहर सभा अध्यक्ष), बालकिशन राठी, मूलचंद राठी, नवीन बिहानी, कैलाश राठी, भगवानदास राठी, विमल दमानी, जगदीश राठी, सचिन राठी, कन्हैयालाल राठी, हरीप्रसाद राठी, विमल राठी, चंद्रप्रकाश करनानी, पवन राठी, जितेंद्र डागा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में दुर्गा सिंह शेखावत, मनोज सेवग, नवदीप बीकानेरी, सूरजप्रकाश राव, यशवंत चौधरी, विजय थानवी, महेन्द्र किराडू, यशविन्द्र चौधरी, मोहित राव ने गोचर आंदोलन से जुड़ी अब तक की कार्यवाहियों से माहेश्वरी समाज को अवगत करवाया।

Share: