बीकानेर : पहले ड्राईवर को लूटा फिर फायरिंग कर शराब का ठेका जलाया, आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर : पहले ड्राईवर को लूटा फिर फायरिंग कर शराब का ठेका जलाया, आरोपी गिरफ्तार

– बीछवाल पुलिस ने की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। ट्रक ड्राईवर को लूटने और व्यास कॉलोनी में फायरिंग कर शराब का ठेका जलाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही बीछवाल पुलिस थानाधिकारी मनोज शर्मा द्वारा की गई।
तीन घटनाओं में वांछित अजय देव उर्फ अजय सोलंकी पुत्र मोहनलाल माली उम्र 25 साल निवासी जामसर को अनाजम मण्डी के सामने से गिरफ्तार किया। बता दें कि इस प्रकरण में मुल्जिमान दीपेन्द्र सिंह, भवानीसिंह उर्फ हड्डी, शोएब अख्तर, फारूखशाह को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जा चुका है। फिलहाल मुल्जिम अजय सोलंकी से अनुसंधान किया जा रहा है।
बता दें कि 10 जून को जामसर थाना इलाके में मालासर रोड पर उक्त आरोपियों ने पिस्तौल की नोक पर शराब ठेका से सवाल लाख रुपयों की लूट की थी, इसके पश्चात 11 जून को रात्रि को बीछवाल थाना इलाके में जयपुर बाईपास रोड पर एक ट्रक ड्राईवर को नीचे उतारकर उससे लूट की। इसके बाद 13 जून की रात्रि को जयनारायण व्यास कॉलोनी में शराब ठेके पर फायरिंग कर उसे जला दिया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |