Khulasa Online
Breaking
• राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा • राजस्थान के इन जिलों में 22–23–24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी • आज का राशिफल : मिथुन, तुला और मकर राशि के लिए लाभदायक दिन, बुधादित्य योग का बना है आज शुभ संयोग • एसओजी ने बीकानेर में इस जगह दबिश देकर युवक को पकड़ा, ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर बना जूनियर क्लर्क, चीटिंग कर पत्नी ने भी पाई थी जॉब • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की छात्र एवं छात्राओं ने किया शैक्षिक भ्रमण • ट्रम्प ने ग्रीनलैंड पर कब्जे का विरोध कर रहे इन 8 देशों पर लगाया इतने प्रतिशत टैरिफ, कहा- नहीं माने तो जून से टैरिफ और बढ़ेगा

एनएसयूआई बीकानेर ग्रामीण द्वारा नशे के खिलाफ विशाल मशाल जुलूस का होगा आयोजन

10 hours ago
एनएसयूआई बीकानेर ग्रामीण द्वारा नशे के खिलाफ विशाल मशाल जुलूस का होगा आयोजन

एनएसयूआई बीकानेर ग्रामीण द्वारा नशे के खिलाफ विशाल मशाल जुलूस का होगा आयोजन 

NSUI जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण गोदारा ने युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने का लिया संकल्प
बीकानेर। NSUI बीकानेर ग्रामीण द्वारा प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में #युवाओं_का_युद्ध_नशे_के_विरुद्ध अभियान के तहत एक विशाल मशाल जुलूस का आयोजन किया जा रहा है। यह जुलूस युवाओं में बढ़ते नशे के प्रभाव के खिलाफ जन-जागरूकता फैलाने एवं इस सामाजिक बुराई के विरुद्ध एकजुट होकर आवाज बुलंद करने के उद्देश्य से निकाला जाएगा।
NSUI जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण गोदारा ने जानकारी देते हुए बताया कि नशा आज युवाओं के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा बनता जा रहा है। इसी को देखते हुए NSUI द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है, ताकि युवा वर्ग नशे के दुष्परिणामों को समझे और इससे दूर रहकर एक स्वस्थ व सकारात्मक समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाए। मशाल जुलूस दिनांक 27 जनवरी 2026, समय सायं 5:15 बजे, गाँधी पार्क से अम्बेडकर सर्किल तक निकाला जाएगा। जुलूस के माध्यम से युवाओं को यह संदेश दिया जाएगा कि नशे के खिलाफ लड़ाई केवल सरकार या संगठनों की नहीं, बल्कि हर जागरूक युवा की जिम्मेदारी है। NSUI ने बीकानेर ग्रामीण के सभी युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है। इस अवसर पर NSUI के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में युवा साथी मौजूद रहेंगे और नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लेंगे।

Share: