निदेशक कृषि विपणन विभाग बीकानेर के शशि शेखर शर्मा ने किया औचक निरीक्षण
खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर लोकेश बोहरा ।लूणकरणसर कृषि उपज मंडी में क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक कृषि विपणन विभाग बीकानेर के शशि शेखर शर्मा मंडी समिति का निरीक्षण एवं जांच के साथ मंडी के सभी दुकानदार को नोटिस दिया किसानों के टीन सेड पर पड़े अनाज की बोरियों को हटाया जो व्यापारियों ने रख रखी थी काफी समय से। लूणकरणसर मंडी सचिव कमल किशोर सोनी ने खुद जाकर आज कार्रवाई की और वहां से बोरिया हटवाए।कई दिनों से मंडी के कुछ व्यापारी और किसानों ने शिकायत कर रखी थी।