गंगाशहर में भागवत सप्ताह की हुई पूर्णाहूति - Khulasa Online गंगाशहर में भागवत सप्ताह की हुई पूर्णाहूति - Khulasa Online

गंगाशहर में भागवत सप्ताह की हुई पूर्णाहूति

खुलासा न्यूज, बीकानेर। सनातन धर्म मंगल कामना पीठ एवं फूल भाटी परिवार की तरफ से बीकानेर के उपनगर गंगा शहर के बोथरा चौक सेकंड में श्रीमद् भागवत सप्ताह की पूर्णाहुति हुई। कथावाचक पंडित मुनि महाराज ने बताया कि भागवत ऐसा महापुराण है जिसके श्रवण मात्र से जन्म जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते है तथा भागवत शीतल जल के समान है जो जीवन रूपी प्रश्न की धधकती ज्वाला को शांत करता है। भागवत में महाराज ने ध्रूव जी महाराज भक्त प्रह्लाद जी की कथा नृसिंह अवतार राम जन्म कथा कृष्ण जन्म की कथा बताई तथा विभिन्न कथाओं का उल्लेख किया तथा बताया क्रोध ही कंस का स्वरूप है तथा अहम ही दशानन है। इन सभी की कथा के साथ साथ इस भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए जल और दाने की व्यवस्था करने का भी संदेश दिया। प्रत्येक मनुष्य को जीवन में दो पेड़ लगाने तथा उनका पोषण करने का संदेश देकर अपनी कथा को पूर्ण किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26