राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा का लूणकरणसर में अभिनंदन
खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा।राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा का लूणकरणसर में अभिनंदन और स्वागत किया गया। हरिप्रसाद शर्मा बीकानेर से सूरतगढ़ की ओर जा रहे थे, इस दौरान लूणकरणसर स्थित आस्था होटल में उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर आयोजित अभिनंदन समारोह में बोलते हुए शर्मा ने कहा कि मैं सदैव कर्मचारी हित के लिए तत्पर रहूंगा। किसी भी प्रकार की समस्या का निस्तारण नियमानुसार करवाने में पीछे नहीं हटूंगा।इस अवसर पर सरपंच एसोसिएशन जिला अध्यक्ष राजाराम झोरड़ और वरिष्ठ अधिवक्ता ओंकारमल सारस्वत ने साफा पहनाकर उनका स्वागत किया। स्वागत की इसी कड़ी में लूणकरणसर तहसीलदार रामनाथ शर्मा पूर्व प्रधान अजय गौड़, गोटा एसोसिएशन अध्यक्ष हरि लेघा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व उपसरपंच दीनदयाल मुद्गल,राजस्थान साहित्य अकादमी सदस्य राजूराम बिजारणिया, मीडिया प्रभारी हंसराज थोरी, पूर्व सरपंच बाबू सिंह, सुनील शास्त्री, रामकुमार लाटा, एडवोकेट जुगल किशोर सारस्वत प्रदीप गौड़, नारायण सिंह चौधरी, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि ओम आजाद, ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष अनिल स्वामी सहित विभिन्न गणमान्यजनों ने माल्यार्पण कर राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष का अभिनन्दन किया।