बॉर्डर पर पकड़ी 10 करोड़ की हेरोइन, दो तस्कर गिरफ्तार, नाबालिग भी डिटेन - Khulasa Online बॉर्डर पर पकड़ी 10 करोड़ की हेरोइन, दो तस्कर गिरफ्तार, नाबालिग भी डिटेन - Khulasa Online

बॉर्डर पर पकड़ी 10 करोड़ की हेरोइन, दो तस्कर गिरफ्तार, नाबालिग भी डिटेन

खुलासा न्यूज नेटवर्क। श्रीगंगानगर में एक कार से 10 करोड़ रुपए की 2 किलो हेरोइन पकड़ी गई है। इस दौरान कार में 3 लोग सवार थे, जिनमे एक नाबालिग शामिल है। नाबालिग को डिटेन किया गया और 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। यह हेरोइन भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पार बैठे पाकिस्तानी तस्करों से मंगवाई गई थी।

दरअसल यहां गजसिंहपुर इलाके की 74 आरबी नहर की पुलिया पर पुलिस ने सोमवार देर रात कार में 2 किलो हेरोइन पकड़ी। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 करोड़ रुपए आंकी गई है। पुलिस को इस इलाके में बड़ी मात्रा में हेरोइन आने की सूचना मिली थी। इस पर आरबी नहर की पुलिया पर नाका लगाकर वाहनों की तलाशी की गई।

इसी दौरान संगराना की तरफ से आ रही काले रंग की कर को रोक कर तलाशी ली गई तो इसमें 2 किलो हेरोइन बरामद हुई। कार में पंजाब के 2 तस्करों के साथ 1 नाबालिग भी सवार था। पुलिस ने नाबालिग को डिटेन किया और दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया।

पकड़े गई दोनों तस्कर पंजाब के तरन तारन जिले के काजीकोट इलाके के रहने वाले हैं। इनमे मनजीत सिंह पुत्र अजीत सिंह 20 साल का है और निर्मल सिंह पुत्र बंता सिंह 36 साल का है। इन दोनों तस्करों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उन्होंने यह हेरोइन भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पार बैठे पाकिस्तानी तस्करों से मंगवाई है।

एसपी गौरव यादव के अनुसार पुलिस को तस्करों के इस इलाके में आने का इनपुट मिला था। इस पर पुलिस टीम में त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 तस्करों को धर दबोचा। पकड़ी गई हीरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 करोड़ रुपए है। दोनों तस्करों के साथ एक नाबालिक को भी डिटेन किया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26