गोद में बच्चे सहित करंट से झुलसी मां, बचाने गया पिता भी घायल - Khulasa Online गोद में बच्चे सहित करंट से झुलसी मां, बचाने गया पिता भी घायल - Khulasa Online

गोद में बच्चे सहित करंट से झुलसी मां, बचाने गया पिता भी घायल

सीकर/नीमकाथाना. राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना के भराला की ढाणी मालियान में एलटी लाइन पर 11केवी सिंगल फेस लाइन का तार टूटकर गिर गया। इससे घरों में कंरट दौड़ गया। जिसकी चपेट में आने से एक पति- पत्नी व बच्चा घायल हो गया। महिला की हालत गंभीर होने से उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका अब भ्ीा आईसीयू वार्ड में उपचार चल रहा है। जबकि ढाणी के आधा दर्जन लोगों के घरों के उपकरण जलने से लाखों रुपयों का नुकसान हो गया। मंगलवार रात की घटना के बाद से ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ आक्रोश है। ग्रामीण महेश कुमार सैनी ने बताया कि मंगलवार रात करीब 9.20 बजे पोल पर अचानक धमाका हुआ। इसके साथ ही सभी के घरों में जल रही लाइटें व अन्य उपकरण जल गए। एक कमरे में विक्रम, उसकी पत्नी चंदा देवी व बच्चा था। चंदा देवी ने लाइट बंद करने के लिए जैसे ही बटन दबाया तो गोद में बच्चे सहित उसे जबरदस्त करंट लग गया। जिसे छुड़ाते समय पति विक्रम भी चपेट में आ गया। घटना के बाद परिजन तीनों को नीमकाथाना निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने विक्रम व उसके बच्चे कुंज को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी। चंदा देवी की हालत गंभीर होने से उसे आईसीयू में भर्ती किया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के दौरान महिला की गोद में उसका बेटा था। जैसे ही करंट लगा तो वह झूलस कर दूर जाकर गिरा। बेड पर बैठे महिला के पति विक्रम ने बचाने की कोशिश की तो वह भी चपेट में आ गया। शोर शराबा सून कर परिजन कमरे में पहुंचकर महिला को बिजली से छुड़वाकर अस्पताल पहुंचाया।
हादसे में सुमन देवी की 20 सीलिंग लाइट, सरोज देवी की एक एलईडी, धर्मपाल सैनी के 5 पंखें, 8 एलईडी व एक हैलोजन, सांवलराम सैनी के 4 पंखें, 1 इन्वेटर बैट्री, 24 सीलिंग लाइट, 4 एलईडी, जगदीश प्रसाद सैनी के 2 पंखें, 3 एलईडी, बनवारी सैनी का 1 पंखा, मंगली देवी के 5 पंखें, एक इन्वेटर बैट्री, 40 सीलिंग लाइट, एक पानी मोटर, एक मोबाइल चार्जर, आजाद सिंह के 2 पंखें, देशराज की 2 सीलिंग लाइट व सोहन सैनी के 2 पंखें व 2 एलईडी लाइट सहित कई उपभोक्तओं के बिजली उपकरण जलकर खराब हो गए। लोगों ने विभाग से मुआवजे की मांग की है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26