अल्पमत में सरकार, निर्दलीय विधायकों ने लिया समर्थन वापस, भाजपा ने संकट को नकारा - Khulasa Online अल्पमत में सरकार, निर्दलीय विधायकों ने लिया समर्थन वापस, भाजपा ने संकट को नकारा - Khulasa Online

अल्पमत में सरकार, निर्दलीय विधायकों ने लिया समर्थन वापस, भाजपा ने संकट को नकारा

अल्पमत में सरकार, निर्दलीय विधायकों ने लिया समर्थन वापस, भाजपा ने संकट को नकारा

चंडीगढ़। लोकसभा चुनावों की गहमागमही के बीच मंगलवार को हरियाणा की राजनीतिक में एक बड़ा नाटकीय घटनाक्रम सामने आया है। बदले समीकरणों के चलते तीन निर्दलीय विधायकों ने भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेने और कांग्रेस को लोकसभा व विधानसभा चुनाव में समर्थन देने की घोषणा की। चरखी दादरी से विधायक सोमबीर सांगवान, पुंडरी से निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन और नीलोखेड़ी से विधायक धर्मपाल गोंदर ने रोहतक में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ प्रेस वार्ता कर इसका एलान किया। तीनों विधायकों ने समर्थन वापसी के लिए हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को समर्थन वापसी के लिए पत्र भी लिखा है। निर्दलीय विधायकों के इस कदम से सरकार अल्पमत में तो आ गई है, लेकिन उस कोई संकट नहीं है। क्योंकि जजपा से गठबंधन टूटने के बाद दो महीने पहले ही 12 मार्च को मनोहर लाल के स्थान पर नायब सैनी ने सीएम के तौर पर शपथ ली थी और 13 मार्च को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था और इसमें सरकार ने विश्वास मत हासिल किया था। इससे पहले बजट सत्र के दौरान कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी, लेकिन जजपा और निर्दलीय विधायकों के सहारे विश्वास मत हासिल करने में कामयाब रहे थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26