व्हाट्सएप नंबर पर विदेशी नंबर से आया कॉल, भतीजी बनकर ट्रांसफर करवाया अमाउंट - Khulasa Online व्हाट्सएप नंबर पर विदेशी नंबर से आया कॉल, भतीजी बनकर ट्रांसफर करवाया अमाउंट - Khulasa Online

व्हाट्सएप नंबर पर विदेशी नंबर से आया कॉल, भतीजी बनकर ट्रांसफर करवाया अमाउंट

व्हाट्सएप नंबर पर विदेशी नंबर से आया कॉल, भतीजी बनकर ट्रांसफर करवाया अमाउंट
अनूपगढ़। अनूपगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में रिश्तेदार बनकर 6 लाख रुपए की साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है। व्हाट्सएप नंबर पर विदेशी नंबर से कॉल कर ठगों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया है। गुरमेल सिंह पुत्र भगत सिंह निवासी गिलावाली ने पुलिस को बताया कि उसका एसबीआई बैंक रेलवे स्टेशन के पास वाली शाखा में खाता है। उसके पास लगभग सुबह साढ़े 9 बजे उसके व्हाट्सएप नंबर पर विदेशी नम्बर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि वह मनप्रीत कौर पुत्री नाजम सिंह, आपकी भतीजी बोल रही हूं। पीड़ित ने बताया कि नाजम सिंह उसकी रिश्तेदारी में मौसी का लड़का है तथा उसकी लड़की मनप्रीत कौर आस्ट्रेलिया गई हुई है। इसलिए उसने सोचा कि मनप्रीत कौर ने ही फोन किया है। उस लड़की ने उससे कहा कि उसके टोकन खत्म हो चुके है, रात को उसका वीजा खत्म हो जाएगा। उसने उससे बैंक खाता नम्बर मांगते हुए कहा कि वह आपके बैंक खाते में रुपए डलवा देती है। तब उसने अपने बैंक खाता की पासबुक की फोटो उसको भेज दी। उसके बाद उस लड़की ने फोन किया तथा कहा कि उसने मेरे खाते में 12 लाख रुपए डलवा दिए है तथा मेरे नम्बर पर मेरे बैंक खाता में रुपए डालने की रसीद भी भेजी। लड़की ने कहा कि आप उसके एजेंट राहुल कुमार पांडे के बैंक खाते में 6 लाख रुपए डलवा दो। उसने कहा कि वह अपने आप उसका तो कटवा देगी। उसके घर पर इस बात का जिक्र मत करना। इसलिए मैंने उसके घर पर नहीं बताया। उसके बाद मेरे फोन पर दिल्ली में अज्ञात व्यक्ति का फोन आया व उसने कहा कि वह बैंक मैनेजर बोल रहा है। आपके बैंक खाता में आस्ट्रेलिया से 12 लाख रुपए डलवाए है, लेकिन नेटवर्क इशु के चलते रुपए आ नहीं पा रहे है, आपका भुगतान कल तक क्लीयर हो जाएगा। उसके बाद मेरे व्हाट्सएप नम्बर पर व्हाट्सएप वॉटसअप कॉल आई और उसने कहा कि आपकी रिश्तेदार मनप्रीत कौर ने आपका नम्बर दिया है। आपके इस नम्बर पर जानकार मोहित कुशवाहा के बैंक खाता नम्बर की डिटेल भेज दी है, आप उस बैंक खाता में रुपए डलवा दो। तब मैंने एसबीआई बैंक शाखा से बैंक से 6 लाख रुपए डलवा दिए। इसके बाद बाद वापस अपने घर चला गया, फिर उसने सोचा कि वह अपने मौसी बेटे भाई नाजम सिंह से बात कर लेता हुं। तब उसने नाजम सिंह से बात की तो उसने कहा कि मनप्रीत कौर को रुपए की कोई जरूरत नहीं थी, आप पता करो लोग इस तरह से धोखाधड़ी भी करते है। तब मुझे अपने साथ हुए धोखे के बारे में पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26