जर्जर मकान दे रहा बड़ा हादसे को न्यौता, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - Khulasa Online जर्जर मकान दे रहा बड़ा हादसे को न्यौता, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - Khulasa Online

जर्जर मकान दे रहा बड़ा हादसे को न्यौता, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

बीकानेर। बारिश में जर्जर मकान लोगों की जान पर आफत बने हुए हैं। बार-बार नगर निगम और प्रशासन को अवगत करवाने पर भी जर्जर मकानों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। रानी बाजार डाक बंगले के पीछे स्थित श्यामलाल सिंधी का मकान जर्जर हालत में पिछले कई वर्षों से पड़ा है।  वह कभी भी गिर सकता है। मौहल्लेवासी गोपाल भारती ने बताया कि इस जर्जर मकान के आस-पास मौहल्ले के छोटे बच्चे खेलते रहते है और साथ में इसके पास से रोजाना सैंकड़ों लोग निकलते है।  यह मकान इतना जर्जर अवस्था में है कि कभी-कभी गिर सकता है जिससे कभी-कभी बड़ा हादसा होने का अंदेशा लगा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मकान को गिरवाने के लिए मकान मालिक को भी कई बार कहा गया लेकिन उसने अभी तक कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। क्षेघ्त्रवासी कमला देवी ने बताया कि इस मकान को गिरवाने के लिए क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन को भी कई बार लिखित और मौखित में शिकायत दर्ज करवाई गई है लेकिन प्रशासन भी आंखों मूंद कर बैठा है।
जर्जर मकान बना रहा क्षेत्र में भय का माहौल
क्षेत्रनिवासी प्रेम भारती पास का कहना है कि इस जर्जर मकान के कभी-भी गिरने का भय हर समय लगा रहा है। अभी बारिश का मौसम चल रहा है। अगर यह मकान समय रहते नहीं तूड़वाया गया तो ये बड़ा हादसे को न्यौता देने जैसा होगा। छोटे बच्चे इस मकान के पास से हर रोज गुजरते है इससे हर समय भय का माहौल बना हुआ है।
प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
रानी बाजार स्थित यह जर्जर मकान को गिरवाने के लिए क्षेत्र के लोगों ने पहले भी कई बार शिकायत की, ज्ञापन सौंपे गए लेकिन प्रशासन आंखें मूंद पर बैठा है। लगता है जैसे प्रशासन कोई बड़ा हादसे के होना का इंतजार कर रहा है। अगर समय रहते इस मकान पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो इस हादसे की सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26