प्रदेश के इन 4 जिलों में अगले 12 घंटे बारिश का रेड अलर्ट - Khulasa Online प्रदेश के इन 4 जिलों में अगले 12 घंटे बारिश का रेड अलर्ट - Khulasa Online

प्रदेश के इन 4 जिलों में अगले 12 घंटे बारिश का रेड अलर्ट

जयपुर। बंगाल की खाड़ी में आए सिस्टम के कारण राजस्थान के दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश हुई। बांसवाड़ा, झालावाड़, सिरोही, उदयपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 से 7 इंच तक पानी बरसा। बारिश से नदियों में पानी की आवक बढ़ गई, बांध ओवरफ्लो हो गए।
झालावाड़ में परवन व कालीखार नदी के उफान पर आने से ग्रामीण इलाकों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया। इधर, जयपुर में सोमवार देर रात से रुक- रुक कर बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग ने आज भी सिरोही, जालोर, उदयपुर, डूंगरपुर में रेड अलर्ट जारी किया है।
राज्य में 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात बांसवाड़ा जिले के भूंगड़ा में 180रूरू (7 इंच से अधिक) दर्ज की गई। माही डैम, जगपुरा, घाटोल, गढ़ी, कुशलगढ़ और दानपुर में भी अच्छी बरसात हुई। तेज बरसात के बाद यहां माही बांध का जलस्तर भी बढ़ गया। झालावाड़ के डग में 166रूरू (6 इंच से अधिक) भारी बारिश हुई।
झालावाड़ के कई हिस्सों में हुई तेज बारिश के बाद परवन व कालीखार नदी उफान पर है और यहां ग्रामीण इलाकों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया। यहां कालीसिंध नदी का जलस्तर बढऩे के बाद कालीसिंध बांध के मंगलवार को 8 गेट खोले गए हैं, जिनसे 98 हजार 388 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। खानपुर एरिया में तेज बारिश के बाद भीमसागर बांध के भी 1 गेट के जरिए 4 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है। इधर छापी बांध के भी 5 गेट खोलकर पानी निकासी की जा रही है।
माउंट आबू में फिर बहने लगी नदियां
सिरोही जिले के कई हिस्सों में सोमवार रात अच्छी बरसात हुई। माउंट आबू, वेस्ट बनास, शिवगंज, रेवदर, पिंडवाड़ा समेत कई जगहों पर 2 से 5 इंच तक पानी बरसा। तेज बारिश के बाद माउंट आबू की वादियों में एक बार फिर झरने बहते दिखाई दिए। यहां बारिश के बाद रोहिड़ा की सुकली और वेस्ट बनास तेज बहाव से बहने लगी। इधर, सिरोही के भुला, वासा और गोडाना बांध ओवरफ्लो हो गए।
कोटा में चंबल का जलस्तर बढऩे के बाद कोटा बैराज के आज भी 2 गेट खोलकर 10 हजार 499 क्यूसेक, जबकि डूंगरपुर के सोमकमला अंबा बांध के 2 गेट से करीब 1600 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
जयपुर में रातभर से बारिश
राजधानी जयपुर में सोमवार रात से रुक-रुक कर रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है। जयपुर शहर में रात से आज सुबह 9 बजे तक 5रूरू बरसात हुई। इसके अलावा ग्रामीण अंचल में रामगढ़ बांध पर 25, बस्सी में 23, जमवारामगढ़ में 22 और फुलेरा में 17रूरू बरसात हुई।
इन जिलों के लिए रेड अलर्ट
राजस्थान में सिरोही, जालोर, उदयपुर, डूंगरपुर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बांसवाड़ा, झालावाड़, कोटा, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, पाली, राजसमंद, जोधपुर, बाड़मेर और जोधपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 17 अगस्त को बाड़मेर, जोधपुर और जैसलमेर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
अब आगे क्या?
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आया सिस्टम पूर्वी मध्य प्रदेश से होकर उत्तर-पश्चिमी दिशा की ओर बढ़ रहा है। ये कोटा के रास्ते राज्य में एंट्री करेगा और 12 से 16 घंटे के दौरान ये सिस्टम कमजोर पडऩे लगेगा। इस सिस्टम के असर से अगले 12 घंटे के दौरान जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, जालोर, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों में मध्यम से तेज बरसात हो सकती है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26