जवरीलाल बिश्नोई की आत्महत्या को लेकर आया नया मोड, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Khulasa Online जवरीलाल बिश्नोई की आत्महत्या को लेकर आया नया मोड, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Khulasa Online

जवरीलाल बिश्नोई की आत्महत्या को लेकर आया नया मोड, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बीकानेर। गुजरात के राजकोट में बीकानेर मूल के अधिकारी जवरीलाल विश्रोई की संदिग्ध हालातों में सुसाइड का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। रविवार को इस मामले में नया मोड उस वक्त आ गया जब मृतक के भाई और परिजनों ने आरोप लगाया कि जवरीमल विश्रोई ने आत्महत्या नहीं की है,बल्कि उसकी हत्या की गई है। उन्होने मामले की जांच हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट कमेटी से कराये जाने की मांग को लेकर राजकोट होस्पीटल परिसर में धरना शुरू कर दिया। जानकारी में रहे कि शनिवार को पांच लाख रूपये की घूस लेने के आरोप में सीबीआई ने राजकोट में तैनात विदेश व्यापार महानिदेशालय के संयुक्त निदेशक जवरीमल विश्रोई को हिरासत में लिया था,इस दौरान जवरीमल ने ऑफिस की चौथी मंजिल से छंलाग लगाकर खुदकुशी कर ली। रविवार को राजकोट पहुंचे दिवंगत जवरीमल विश्रोई के भाई संजय गिला समेत राजस्थान भर से विश्रोई समाज के लोग राजकोट पहुंच गये और धरना शुरू कर दिया। इस मौके पर संजय गिला ने कहा मेरे भाई ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उनकी हत्या की गई है। जिस खिडक़ी से बिश्नोई के कूदने की बात कही जा रही है, वहां से कोई सामान्य आदमी नहीं कूद सकता। इस दौरान हॉस्पिटल पहुंचे सीबीआई के अफसरों के साथ विश्रोई समाज के लोगों ने धक्का-मुक्की की।
संजय कुमार ने कहा कि सीबीआई अधिकारियों ने मिलकर मेरे भाई की हत्या कर दी है। जिस खिडक़ी से जवरीमल का कूदना बताया गया है। वहां से कोई सामान्य आदमी कूद नहीं सकता।
-कोई अधिकारी मिलने नहीं पहुंचा
धरने पर बैठे संजय गिला ने कहा कि घटना स्थल पर जाकर में खिडक़ी मैं देखकर आया हूं। अगर इसमें सच्चाई है तो सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के निर्देशन में जांच होनी चाहिए। सीबीआई के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए। उन्होने तल्ख लहजे में कहा कि घटना के चौबीस घंटे बाद भी भारतीय विदेश व्यापार मंत्रालय का कोई अधिकारी उनसे मिलने नहीं आया। इसी कारण अब तक पोस्टमॉर्टम भी नहीं हो पाया है। कुछ अफसर उन पर मृतक की शिनाख्त करने का दबाव डाल रहे हैं, जबकि हम पहले एफआईआर की मांग कर रहे हैं। संयज ने कहा कि इस पूरे मामले में बड़ा स्कैंडल सामने आएगा। बशर्ते मामले में सीबीआई अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए। मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। सब कुछ स्पष्ट हो सके।
-नोखा विधायक ने गृहमंत्री को लिखा पत्र
इस मामले को नोखा के विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। बिश्नोई ने कहा- चौथी मंजिल से कूदकर सुसाइड करना बताया गया है, जबकि ये अविश्वसनीय है। उन्हें जरूरत से ज्यादा टॉर्चर किया गया था। बिहारी लाल विश्नोई ने कहा कि शुक्रवार को तीन बजे से बिश्नोई सीबीआई के कब्जे में थे, ऐसे में वो सुसाइड कैसे कर सकते हैं। विधायक ने दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की है। बिहारीलाल ने पत्र की कॉपी गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल को भी भेजी है। विधायक ने बताया कि कमिश्नर से बातचीत में न्यायिक जांच का आश्वासन दिया गया है

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26