डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती भीमराव अंबेडकर छात्रावास में मनाई साथ में रक्तदान शिविर का आयोजन - Khulasa Online डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती भीमराव अंबेडकर छात्रावास में मनाई साथ में रक्तदान शिविर का आयोजन - Khulasa Online

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती भीमराव अंबेडकर छात्रावास में मनाई साथ में रक्तदान शिविर का आयोजन

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर

बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया व उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया गया। श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर यहां रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने बाबासाहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब का मूल संदेश गरीब व पिछड़े तबके को शिक्षा प्रदान करना था उन्होंने जीवन पर्यंत जाति धर्म के भेदभाव की दीवार तोड़कर शिक्षित समाज की कल्पना की बाबासाहेब आंबेडकर ने अपना पूरा जीवन समाज के पिछड़े वर्गो,दलितो ओर गरीबों के उत्थान के लिए न्यौछावर कर दिया इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने अंबेडकर छात्रावास का जीर्णोद्धार करवाने व परिसर में बाबा साहेब की मूर्ति लगाने की घोषणा की ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने बाबासाहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि वे एक दार्शनिक, अर्थशास्त्री, समाज सुधारक और राजनीतिज्ञ थे. उन्होंने कमजोर और शोषित वर्ग के लोगों के अधिकारों के लिए जीवन भर संघर्ष किया और जाति व्यवस्था के खिलाफ जोरदार आवाज उठाई. । भीम आर्मी के नेतृत्व में लगाया गया रक्तदान शिविर

भीम आर्मी द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य पर अम्बेडकर छत्रवास मैं प्रथम रक्तदान शिविर रखा गया।

क्रार्यक्रम में कुल 81 युनिट रक्तदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भीम आर्मी बीकानेर के जिलाध्यक्ष राजेश जी द्रविड़, आसपा के जिलाध्यक्ष सोहन जी द्रविड़ व सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रप्रकाश मेघवाल रहें।

कार्यक्रम के आयोजक के अधिष्ठाता राजपाल सोलंकी तहसील अध्यक्ष, श्योपत जोगपाल, अंकित निब्बाण, मुकेश सोलंकी, महेंद्र जी, गणपत भद्रवाल टिकुराम पडिहार गोरीशंकर अग्रवाल फकीर चंद सोखल आदि थे। उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार वर्मा वृताधिकारी नोपाराम भाकर डीडी रामकिशोर मेहरा एसएचओ चंद्रजीत सिंह भाटी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदराम गोदारा सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष राजाराम झोरड केवीएसएस चेयरमैन मूलाराम कळकळ शिक्षक नेता चेतराम बालाण व कांग्रेस जिला सचिव मुखराम धतरवाल ने भी अपने संबोधन में बाबासाहेब के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला

इस मौके पर नाथवाना सरपंच प्रतिनिधि तिलोकदास स्वामी रोझा सरपंच प्रतिनिधि महेश रोझ कागासर सरपंच नारायणराम नायक गोटा एसोसिएशन अध्यक्ष हरि लेघा पूर्व सरपंच केसराराम नायक पूर्व उपप्रधान अजय गौड़ पूर्व उपसरपंच दीनदयाल मुदगल मोहनराम दौलाराम लेघा केवीएसएस पूर्व चेयरमैन लादूराम थालोड मनोहर जोशी ताज मोहम्मद कवंरलाल सेठिया शेराराम कुम्हार पूर्व सरपंच लालाराम मेघवाल राजूराम मेघवाल मानाराम मेघवाल गोपालराम मेघवाल धारूराम भाट आदूराम बाजीगर तेजाराम गवारिया किरताराम मेघवाल आईदानराम मेघवाल ओम पारीक सहित छात्र-छात्राएं व ग्रामीणजन उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपसरपंच गणेशाराम सोलंकी ने सभी आगंतुकों का आभार जताया मंच संचालन ओम आजाद ने किया ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26