संविधान जिंदाबाद, बाबा साहब अमर रहे के नारों से गूंज उठा अरजनसर - Khulasa Online संविधान जिंदाबाद, बाबा साहब अमर रहे के नारों से गूंज उठा अरजनसर - Khulasa Online

संविधान जिंदाबाद, बाबा साहब अमर रहे के नारों से गूंज उठा अरजनसर

महाजन। लूणकरनसर ईलाके के ग्राम अरजनसर के हरिराम बाबा मंदिर प्रांगण में कांग्रेस के पीसीसी सचिव डॉ राजेन्द्र मूण्ड की अगुवाई में संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती को समारोह पूर्वक मनाया गया।
समारोह में बड़ी मात्रा में किसान एवं युवा एकत्रित हुए।
इस मौके पर हुए किसान सम्मेलन में जनसमूह को सम्बोधित करते हुए डॉ राजेन्द्र मूण्ड ने कहा कि जिस समता मूलक समाज की स्थापना का बीजारोपण बाबा साहब अम्बेडकर ने किया था वो निश्चित तौर पर अनुकरणीय है, पूरे सभ्य समाज का दायित्व बनता है कि हम एक ऐसे रचनात्मक समाज का निर्माण करें जिसमें सभी जाति, धर्म के लोग परस्पर सहयोग के साथ उन्नति करें।
मूण्ड ने आगे कहा कि यह देश के संविधान की ही ताकत है कि हम अपनी बात रख सकते, साथ दे सकते, विरोध प्रकट कर सकते है आदि।
बाबा साहब ने समाज को तोड़ने का नहीं जोड़ने का प्रयास किया, समाज मे पिछडो की, किसान की, युवाओं की स्थिति किस प्रकार सुधरे उस पर गहनता के साथ काम करते हुए संविधान में इन सब बातों को सम्मिलित किया, जयंती समारोह के मौके पर हम सब उम्मीद करते है हमारा युवा, हमारा किसान और सशक्त एवं मजबूत बने। उन्होंने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवा हेतु आरटीएच जैसी योजना और आम जनता को महंगाई से राहत देने के लिए बेहतर कार्य किया है।
किसान नेता महिपाल सारस्वत ने कहा कि बाबा साहब की जयंती साल में एकबार मनाने से कुछ नहीं होगा, हम समाज में एकता, समता किस प्रकार से स्थापित कर सकते है उस पर गहनता से विचार करना होगा, उन्होंने ईलाके के नोजवान, मजदूर, व्यापारी, किसान, विद्यार्थी से अपील की अभी वक्त है हम सब एकजुट होकर हर परिस्थिति का मुकाबला करें तो बहुत सी बातों का हल निकाला जा सकता, समता मूलक समाज की अवधारणा को सत्य साबित किया जा सकता है।
किसान सम्मेलन में हरिराम सियाग चेयरमैन क्रय विक्रय सहकारी समिति, रामनिवास गोदारा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि, रमित बेनीवाल, बंशीराम गोदारा पूर्व सरपंच कपूरीसर, आशू सारण, लाल खान, प्रभुराम मेघवाल पूर्व सरपंच मकडासर,रामप्रकाश मेघवाल, लेखराम धतरवाल युवा कांग्रेस अध्यक्ष, छगनलाल मेघवाल, अशोक बुडिया पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डूँगर महाविद्यालय, कुम्भाराम मूण्ड सरपंच प्रतिनिधि मूंडसर, किसान नेता तोलाराम गोदारा, रूपाराम झोरड़, दीपक शर्मा,मनफूल शारद,कमल संस्कर्ता, मामराज कूकना,, महावीर गुरिया, राजू बरायच, ओमप्रकाश ओझा, शीशपाल ओझाईया, दिनेश बाबल, बजरंग सारण रामबाग, राकेश गोदारा, मघाराम मेघवाल,हरिकिशन मेघवाल, सुधीर नाई, केदार सारस्वत शेरपुरा, दीपक गोयल, मामराज थोरी, हेतराम गोदारा, गणेशाराम गोदारा, नानूराम ठाकरानी, राधेश्याम सेन,रतिराम धतरवाल, रघुवीर सिंघाठिया, रामरख मूंड, सीताराम सियाग, बजरंग बेनीवाल, मालाराम गिल्ला, भूराराम गोदारा सहित बड़ी तादाद में ईलाके के किसान एवं युवा सम्मिलित हुए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26