कोरोना को लेकर सीएम ने की एक ओर बड़ी घोषणा - Khulasa Online कोरोना को लेकर सीएम ने की एक ओर बड़ी घोषणा - Khulasa Online

कोरोना को लेकर सीएम ने की एक ओर बड़ी घोषणा

जयपुर। प्रदेश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बड़ी घोषणा करते हुए प्राइवेट जांच करवाने की फीस 1250 से घटा कर 800 करने की बात कही है। प्रदेश की निजी लैब में अब कोरोना की जांच 1200 की बजाय 800 रुपए में ही होगी। सीएम अशोक गहलोत ने इसकी घोषणा करते हुये कहा कि कोरोना टेस्ट किट की दरें कम हुई हैं और इसलिए हम अब निजी लैब में कोरोना की जांच दरें 1200 रुपए से घटाकर 800 रुपए की जाएगी। निजी लैब्स की दरें घटाने के लिए निर्देश शीघ्र दिए जाएगें। सीएम गहलोत ने ये घोषणा आज एक लैब के वर्चुअल लोकार्पण समारोह में कही है।जल्द ही इसके आदेश निकाल दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को RUHS जयपुर में 70 बेड वाले कोविड आईसीयू, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, जैसलमेर, टोंक, बूंदी और राजसमन्द (नाथद्वारा) में कोविड जांच लैब, एमडीएम अस्पताल जोधपुर में कैंसर वार्ड समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का लोकार्पण किया।

गहलोत ने कहा कि मार्च से हम कोरोना के इलाज में लगे हैं। देश में सिर्फ राजस्थान और तमिलनाडु दो राज्य हैं। जहां 100 प्रतिशत टेस्ट RT PCR से हो रहे हैं। जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा विश्वसनीय टेस्ट है। जिसमें पॉजिटिव आने वाले 100 प्रतिशत पॉजिटिव हैं। दिल्ली समेत देशभर में जो एंटीजन टेस्ट हो रहे हैं। उसमें 30 प्रतिशत से ज्यादा आंकड़े गलत आते हैं।

हमारे मेडिकल टीम ने चाइना से आए सभी टेस्ट किट की टेस्टिंग की। जिससे पता चला कि वो फर्जी हैं। जिसके बाद केंद्र को लिखा गया। इसलिए हमने राजस्थान में RT PCR टेस्ट को प्राथमिक्ता दी। हमने केंद्र को भी इसके बारे में बताया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26