गार्डन सिटी आवासीय योजना में बचत के आखिरी चार दिन,एक को बढ़ जाएंगी दरें - Khulasa Online गार्डन सिटी आवासीय योजना में बचत के आखिरी चार दिन,एक को बढ़ जाएंगी दरें - Khulasa Online

गार्डन सिटी आवासीय योजना में बचत के आखिरी चार दिन,एक को बढ़ जाएंगी दरें

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर की विकसित आवासीय योजनाओं में सर्वश्रेष्ठ नगर विकास न्यास द्वारा स्वीकृत सुनियोजित विकसित आवासीय योजना गार्डन सिटी टाउनशीप आमजन को खासी लुभा रही है। जिसको लेकर कई जनें इसका निरीक्षण कर भूखंड़ों को बुक करवा रहे है। गार्डन सिटी के श्रीसांई ड्रिम विल्ड प्रा लि.के अधिकृत प्रतिनिधि श्रैयांश जैन ने बताया कि पिछले दिनों शिक्षकों के एक दल ने गार्डन सिटी का अवलोकन किया। जिन्हें योजना के भूखंड़ों और व्यवस्थाओं की सराहना की। जैन ने इन शिक्षकों को नगर विकास न्यास से भूखंड़ों के पट्टे बनवाने तथा राष्ट्रीयकृत बैंक से 75 प्रतिशत तक ऋण सुविधा मुहैया करवाने की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट में केवल 45 प्रतिशत ही विक्रय योग्य क्षेत्र शेष रह गया है। शेष 55 प्रतिशत ओपन व ग्रीन एरिया है। यही विशेषता गार्डन सिटी योजना को बीकानेर की सर्वश्रेष्ठ आवासीय योजना बनाती है। स्वच्छ भारत की थीम पर विकसित इस योजना में बचत के महज चार दिन शेष है। उसके बाद भूखंड़ों की दरों में बदलाव आ जाएगा। जैन ने कहा गार्डन सिटी में बाजिब दरों में भूखंड लेने का यह उत्तम अवसर है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26