बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की तारीख बढ़ाने की मांग - Khulasa Online बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की तारीख बढ़ाने की मांग - Khulasa Online

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की तारीख बढ़ाने की मांग

बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की बुधवार को वर्चुअल ऑनलाइन मीटिंग रखी गयी। मीटिंग में अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, वेदप्रकाश अग्रवाल, अनिल सोनी झूमरसा, मक्खनलाल अग्रवाल, दीपक पारीक, हेतराम गौड़, विनोद भोजक, ईश्वरचंद बोथरा, सोनूराज आसूदानी, नरपत सेठिया, कन्हैयालाल बोथरा, मनोज सोलंकी, सुशील शर्मा, रमेश चंद्र पुरोहित, विपिन मुशरफ सहित अनेक ने चर्चा की। मंडल के उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा लागू की जा रही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बहुत ही अच्छे और सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं लेकिन करफ्यू जैसी स्थितियों के मद्देनजर बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस योजना का रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पा रहे हैं। इसलिए इस योजना की अवधि (30 अप्रेल) को आगे बढ़ाने पर मंडल पदाधिकारियों ने चर्चा करते हुए इस आशय का एक पत्र सीएम अशोक गहलोत को प्रेषित किया है। झूमरसा ने बताया कि इस योजनांतर्गत राजस्थान के चुने गए निजी एवं सरकारी चिकित्सालयों में 5 लाख रुपुए तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल योजना में 30 अप्रेल तक रजिस्ट्रेशन किया जाना अनिवार्य है इसीलिए बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की राज्य सरकार के मुखिया अशोक गहलोत से तारीख आगे बढ़वाने की मांग है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका फायदा मिल सके। चूंकि बीकानेर की आम जनता, गरीब जनता, व्यापारी वर्ग, महिला वर्ग सभी को ध्यान में रखते हुए इस योजना का लाभ मिल सके।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26