टीबी का ले लिया पूरा कोर्स, उसके बाद भी नहीं मिला 500 रुपए पोषण भत्ता - Khulasa Online टीबी का ले लिया पूरा कोर्स, उसके बाद भी नहीं मिला 500 रुपए पोषण भत्ता - Khulasa Online

टीबी का ले लिया पूरा कोर्स, उसके बाद भी नहीं मिला 500 रुपए पोषण भत्ता

बीकानेर. बीकानेर जिले में टीबी रोगियों ने टीबी का पता चलने पर टीबी का कोर्स शुरू करके पूरा भी कर लिया, लेकिन इन रोगियों को कोर्स खत्म होने के बाद भी पोषण भत्ता नहीं मिला है। इन रोगियों को सरकार की ओर से हर माह 500 रुपए अकाउंट में भत्ता डाला जाता है। पिछले दो साल से निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी रोगियों को मिलने वाले 500 रुपए अभी तक नहीं मिले है। ऐसे में सरकार पर सवालिया निशान है कि योजना तो शुरू कर दी है लेकिन इन योजनाओं को धरातल पर लागू नहीं किया जा रहा है। जानकारों की मानें तो टीबी के रोगी की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। वर्ष 2019 में देश में नए टीबी रोगी 24.04 लाख रिपोर्ट हुए। अगले वर्ष 2020 में इनकी संख्या लगभग 25 प्रतिशत कम होकर 18.05 लाख हो गई। इससे इतर बीते साल यानी 2021 में फिर नए रोगी 21.38 लाख हो गए। मतलब यह कि एक साल में ही वापस 18.44 प्रतिशत रोगी बढ़ गए। बीकानेर में करीब एक हजार से अधिक मरीजों के खाते में अभी तक पोषण भत्ता नहीं मिला है। सूत्रों ने बताया कि एनआरएचम का अकाउंट कोटक महिन्द्रा में चला गया है। इस वजह से बजट जारी करने में समस्या आ रही है और अब सरकार जल्द ही बजट जारी होकर सभी के खाते में पोषण भत्ता दिया जाएगा। मरीजों ने बताया कि टीबी का कोर्स पूरा ले लिया और कई बार डिस्पेंसरी व संबंधित डॉक्टर को भी पोषण भत्ता देने के बारे में कहा है तो उन्होंने कहा कि पीछे से ही पैसा नहीं आया है।

केंद्र सरकार देश के नागरिकों के लिए विविध योजनाओं का शुभारंभ करती है उसी योजनाओं में से एक योजना जिसका नाम निक्षय पोषण योजना है इस योजना को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 को शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत देश के टीबी क्षयरोग से पीडित मरीजों को इलाज के लिए प्रतिमाह 500 रुपयों की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। अगर टीबी का जल्द से इलाज नहीं हुआ तो टीबी एक अत्यंत जानलेवा बीमारी बन जाती है कुछ लोगों की इस बीमारी से मौत भी हो जाती है।

इनका कहना है
सरकार ने निक्षय पोषण योजना के तहत बजट 2021 का बजट जारी कर दिया है करीब 400 लोगों को पोषण भत्ता मिल गया है और शेष को जल्द मिल जाएगा। 2020 के रोगियों को पोषण भत्ता अब जारी होगा।
डॉ. सी.एस.मोदी, जिला क्षय अधिकारी, बीकानेर

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26