धरणीधर मैदान में उड़ाएंगे चंदा, बारहगुवाड़ में कवि पेश करेंगे कविताएं, जस्सूसर गेट सहित विभिन्न क्षेत्रों में रोशन होंगे दीप - Khulasa Online धरणीधर मैदान में उड़ाएंगे चंदा, बारहगुवाड़ में कवि पेश करेंगे कविताएं, जस्सूसर गेट सहित विभिन्न क्षेत्रों में रोशन होंगे दीप - Khulasa Online

धरणीधर मैदान में उड़ाएंगे चंदा, बारहगुवाड़ में कवि पेश करेंगे कविताएं, जस्सूसर गेट सहित विभिन्न क्षेत्रों में रोशन होंगे दीप

विधायक सेवा केंद्र का चार दिवसीय नगर स्थापना दिवस समारोह

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक सेवा केंद्र द्वारा आयोजित होने वाले चार दिवसीय नगर स्थापना दिवस कार्यक्रमों को शनिवार को अंतिम रूप दिया गया।
बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने बताया कि कार्यक्रमों की शुरुआत 6 मई को धरणीधर मैदान में चंदा महोत्सव के साथ होगी। इस दिन सायं 6 बजे शहर वासी विभिन्न संदेशपरक चंदे उड़ाकर स्थापना दिवस की खुशियां मनाएंगे। इस कार्यक्रम के प्रभारी संस्कृति कर्मी पवन व्यास होंगे। इस दौरान सभी लोग चाईनीज मांझे का उपयोग नहीं करने की शपथ भी लेंगे।
विधायक व्यास ने बताया कि दूसरे दिन सात मई को बारह गुवाड़ में सायं 7 बजे से कवि सम्मेलन होगा। इसके प्रभारी आशु कवि बाबू लाल छंगाणी होंगे। इसके लिए शहरी क्षेत्र के 15 कवियों को आमंत्रित किया गया है। यह कवि हास्य कविताओं के माध्यम से विभिन्न संदेश देंगे।

 

जस्सूसर गेट के अंदर प्रज्वलित करेंगे दीप, शहर भर की संस्थाओं से भी करेंगे अपील

 

विधायक व्यास ने बताया कि तीसरे दिन 8 मई को नगर स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर जस्सूसर गेट के अंदर मुख्य कार्यक्रम होगा। जहां बड़ी संख्या में दीपक जलाए जाएंगे। वहीं उन्होंने शहरी क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओं और मोहल्ला कमेटियों का आह्वान किया है कि उनके द्वारा प्रत्येक चौक और मोहल्ले में दीप जलाए जाएं, जिससे कि शहरी क्षेत्र में स्थापना दिवस को उत्सव की तरह मनाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस दिन शहर के प्रत्येक घर में भी दीप जलाएं और स्थापना दिवस को विशेष तरीके से मनाएं। विधायक ने बताया कि इस कार्यक्रम के प्रभारी राजकुमार किराडू होंगे। इसके लिए विभिन्न संस्थाओं से भी संपर्क किया जाएगा।

 

शंख की ध्वनि के बीच होगा ‘मेरी मातृभूमि मेरी जिम्मेदारी’ अभियान का आगाज

 

विधायक ने बताया कि कार्यक्रमों की श्रंखला में आखा बीज के दिन 9 मई को ‘मेरी मातृभूमि मेरी जिम्मेदारी’ अभियान की शुरुआत होगी। इसके लिए प्रात: 10.15 बजे वैदिक मंत्रोच्चार और शंख एवं अन्य मांगलिक वाद्य यंत्रों की सुमधुर स्वर लहरियों के बीच लक्ष्मी नाथ मंदिर स्थित गढ़ गणेश मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। इस दौरान शहर के मौजीज लोग मौजूद रहेंगे और ‘मेरी मातृभूमि मेरी जिम्मेदारी’ अभियान के ‘लोगो’ का विमोचन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. चंद्र शेखर श्रीमाली होंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26