पेपर लीक के मास्टरमाइंट पर एक लाख का इनाम, सरकारी कर्मचारियों समेत 12 बदमाशों पर एसओजी ने की इनाम की घोषणा - Khulasa Online पेपर लीक के मास्टरमाइंट पर एक लाख का इनाम, सरकारी कर्मचारियों समेत 12 बदमाशों पर एसओजी ने की इनाम की घोषणा - Khulasa Online

पेपर लीक के मास्टरमाइंट पर एक लाख का इनाम, सरकारी कर्मचारियों समेत 12 बदमाशों पर एसओजी ने की इनाम की घोषणा

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान में अलग-अलग पेपर लीक गैंग की जांच कर रही एसओजी ने शनिवार को फरार चल रहे 12 आरोपियों पर इनाम घोषित किया है। इनमें सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं। वहीं, जेईएन पेपर लीक के मास्टरमाइंड यूनिक उर्फ पंकज भांबू पर एसओजी ने 1 लाख रुपए का इनाम की घोषणा की है। इसके साथ ओमप्रकाश ढाका पर 75 हजार का इनाम घोषित किया गया है। वहीं, पेपर लीक और डमी बनकर पेपर देने वाले पोरव कालेर, हनुमान मीणा, शैतानराम विश्वोई, सम्मी उर्फ छम्मी पत्नी गणपत राम विश्वोई, रिंकू पुत्र नवल किशोर शर्मा और विनोद कुमार रेवाड पर 50-50 हजार रुपए का इनाम रखा गया है। इनके अलावा भंवर लाल, दीपक राहड, वर्षा पुत्री तेजाराम विश्नोई और सुनील बेनीवाल पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। एसओजी के एडीजी वीके सिंह के अनुसार, पेपर लीक मामले में एसओजी ने साल 2024 में एफआईआर दर्ज की है। उस एफआईआर में जो लोग फरार चल रहे हैं, उनके खिलाफ इनाम घोषित किया गया है। एक दो दिन में और लोगों के खिलाफ भी इनाम की घोषणा की जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26