बीकानेर में दर्दनाक घटना: झोपड़े में लगी आग, 18 पशु जिंदा जले - Khulasa Online बीकानेर में दर्दनाक घटना: झोपड़े में लगी आग, 18 पशु जिंदा जले - Khulasa Online

बीकानेर में दर्दनाक घटना: झोपड़े में लगी आग, 18 पशु जिंदा जले

बीकानेर। जिले में बढ़ती गर्मी के कारण आग की घटनाएं लगातार बढ़ रही है जिससे काफी नुकसान हो रहा है। गुरुवार को एक हादसे में काफी संख्या में पशुओं के जलने के समाचार सामने आए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव कल्याणसर निवासी कोजाराम पुत्र मालाराम गोदारा अपने खेत में ढाणी बना कर रहता है एवं गुरूवार को सभी परिजन गांव आए हुए थे। खेत में उसकी प्रसूता बेटी अकेली थी एवं दोपहर करीब 12.50 बजे अज्ञात कारणों से वहां झोंपडों में आग लग गई। कोजाराम पशुपालक भी था एवं उसके पास तीन बड़ी छानो में छोटे बड़े 25 से अधिक पशु थे जिनमें से 18 पशुओं के जिंदा जलने की सूचना आ रही है। कोजाराम के चाचा रामप्रताप गोदारा ने बताया कि आग में दो दुधारू भैंस, दो गाय, चार गर्भवती भैंसे, चार छोटी गाएं, छह भेड़ों के बच्चे जिंदा जल गए। इनके अलावा छह अन्य पशु गंभीर रूप से घायल है, जिनका उपचार करने का प्रयास किया जा रहा है। इन पशुओं के अलावा करीब दो सौ क्विंटल चारा, कई क्विंटल गोटा, बाजरी, ग्वार, मोठ व अन्य अनाज, बिस्तर, घरेलू विद्युत उपकरण सहित समस्त घरेलू सामान जल कर खाख हो गए है। यह खेत कल्याणसर से बापेऊ जाने वाले रास्ते पर स्थित था एवं इस कारण आग लगी देख सडक़ से गुजर रहे एम्बुलेंस चालक भागसिंह सहित बड़ी संख्या में लोग आग बुझाने खेत में पहुंच गए। आस पास के खेतों से, गांव से भी सैंकडों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचें एवं कृषि कनेक्शन की विद्युत सप्लाई शुरू करवा कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक देरी हो गई और 18 जानें, अनाज, चारा, सामान सब कुछ आग में जल कर स्वाहा हो गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26