अश्लील वीडियो शेयर करने की धमकी, पीडि़त ने किया सुसाइड, दो आरोपी गिरफ्तार - Khulasa Online अश्लील वीडियो शेयर करने की धमकी, पीडि़त ने किया सुसाइड, दो आरोपी गिरफ्तार - Khulasa Online

अश्लील वीडियो शेयर करने की धमकी, पीडि़त ने किया सुसाइड, दो आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज नेटवर्क। युवक का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। बदमाश उससे बार-बार पैसों की मांग कर रहे थे। तंग आकर युवक ने आत्महत्या कर ली। मामले की शिकायत मिलने पर रावतसर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के मोबाइल से पुलिस को कई लोगों के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो मिले हैं। रावतसर पुलिस के अनुसार आरोपी एक मोबाइल एप के जरिए युवकों से दोस्ती कर उन्हें सुनसान जगह पर बुलाते थे। फिर उन्हें आपत्तिजनक हालत में लाकर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे। ब्लैकमेलिंग से परेशान एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद आरोपियों का पर्दाफाश हुआ है।

 

ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर की आत्महत्या

रावतसर पुलिस के अनुसार 31 मार्च को चाईया निवासी दयाराम जाट ने अपने चाचा के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसके बाद एक अप्रैल को उसके चाचा का शव कार सहित लखूवाली के इंदिरा गांधी नहर से बरामद हुआ था। मामले की जांच में सामने आया कि चाचा ओमप्रकाश को चोहिलावाली के रहने वाले अरविंद कुमार और संजय कुमार एक अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे। आरोपियों ने ओमप्रकाश से 12 हजार रुपए ले लिए, इसके बाद भी आरोपी और पैसे देने का दबाव बना रहे थे। जिससे तंग आकर ओमप्रकाश ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने अरविन्द बिश्नोई (21) पुत्र श्रवणकुमार बिश्नोई निवासी 27 एनडीआर ग्रांम पचायत चोहीलावाली पुलिस थाना हनुमानगढ टाउन और संजय (30) पुत्र मदन सिंह, निवासी 28 एनडीआर ग्रांम पचायत 22 एनडीआर पुलिस थाना हनुमानगढ टाउन को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों से कड़ी पूछताछ में जुटी हुई है। वेदपाल ने बताया कि युवकों से पूछताछ कर जानने का प्रयास किया जा रहा है कि अब तक इन लोगों ने कितने युवकों को निशाना बनाया है।

 

मृतक को खेत मे बुलाकर बनाया था वीडियो

दयाराम ने पुलिस को बताया कि जानकारी करने पर पता लगा कि उसके चाचा ओमप्रकाश को भी इन्होंने अपनी उक्त आईडी से अपने जाल में फंसाया था। तीस मार्च को खेत में ले जाकर उसके चाचा की वीडियो बना ली तथा वीडियो शेयर न करने की एवज में मौके पर ही 12 हजार रुपए फोन-पे के माध्यम से सीताराम बेनीवाल पुत्र संजय कुमार के खाता में ट्रांसफर करवा लिए थे।

 

वीडियो वायरल करने के नाम पर मांग रहे थे बड़ी रकम

दयाराम ने रिपोर्ट में बताया था कि आपत्तिजनक वीडियो वायरल न करने की एवज में उसके चाचा से बड़ी राशि की मांग करने लगे। दयाराम ने आरोप लगाया कि अरविन्द कुमार व संजय कुमार वगैरा ने तरह-तरह की फर्जी मोबाइल एप्लिकेशन बनाकर कई सामान्य व्यक्तियों के साथ ठगी की है। इसी प्रकार इन्होंने अपने षड्यंत्र में उसके चाचा को भी फंसाया है। इस कारण उसके चाचा ने इनसे दुष्प्रेरित होकर आत्महत्या करते हुए अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

 

मोबाइल में मिले कई अन्य फोटो वीडियो

पुलिस के अनुसार जांच में आरोपियो के मोबाइल से कई आपत्तिजनक अश्लील फोटो व वीडियो मिले हैं। उसी वीडियो के आधार पर ये लोगो से एप्लिकेशन के माध्यम से बातचीत करते थे। उसके बाद ब्लैकमेलिंग कर रुपये ऐंठने का काम करते थे।

 

सुनसान खेत में बने कमरे में बुलाते व वीडियो बना लेते

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनो आरोपी ही से (HeeSay) डेटिंग एप के जरिए अश्लील फोटो दिखाकर और अश्लील बातें कर लोगों को अपने जाल में फांसते थे। दोस्ती होने के बाद लोगों एक सुनसान खेत में बने कमरे में बुला लेते थे। उसके बाद एक आरोपी बुलाए गए व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक में आ जाता, तभी दूसरा आरोपी आकर उनकी अश्लील फोटो और वीडियो बना लेता। फिर दोनों आरोपी पीडि़त को ब्लैक मेल करना शुरू कर देते थे।

 

सुसाइड के मामले दर्ज हुई थी मर्ग

रावतसर पुलिस के अनुसार दयाराम (33) पुत्र श्योकरण जाट निवासी चक 4 एएम चाइया ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया था कि उसके चाचा ओमप्रकाश पुत्र जेठाराम जाट निवासी चक 4 एएम 30 मार्च को दोपहर करीब 12.15 बजे घर से निकले तो उसे मिले। जब उसने उनसे पूछा कि वे कहां जा रहे हैं तो उसके चाचा ने बताया कि चौहिलांवाली में अरविन्द कुमार पुत्र श्रवण कुमार निवासी 27 एनडीआर चौहिलांवाली व संजय सिंह पुत्र मदनसिंह राजपूत निवासी 28 एनडीआर नाम के व्यक्तियों से मिलने जा रहा हूं। लेकिन इसके बाद उसके चाचा रात तक घर नहीं आए तो उसने इधर-उधर उनका पता किया। उनका मोबाइल नम्बर भी बंद आ रहा था। उसने 31 मार्च को रावतसर पुलिस थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। एक अप्रैल को उसके चाचा की गाड़ी इंदिरा गांधी मुख्य नहर में नजर आई। गोताखारों ने तलाश शुरू की तो दो अप्रैल को सुबह उसके चाचा ओमप्रकाश का शव गाड़ी सहित नहर में मिला। वहां से शव को रावतसर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। मर्ग दर्ज कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव का दाह संस्कार कर दिया।

 

बहनोई को गिरोह का चला था पता

पुलिस के अनुसार दयाराम को सहजीपुरा से उसके बहनोई प्रमोद कुमार पुत्र रणजीत चोटिया जाट से अरविन्द कुमार, संजय कुमार के बारे में जानकारी मिली कि यह दोनों एवं अन्य लोग गिरोह बनाकर षड्यंत्र पूर्वक युवकों से मोबाइल एप के जरिए ठगी का काम करते हैं। आरोपियों ने एप पर बिश्नोई 29 टॉप के नाम से आईडी बना रखी है। इसी के तहत वो लोगों को बुलाकर अश्लील वीडियो फोटो बना लेते हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26