ट्रेन में जेवरात और मोबाइल लेकर चोर चलती ट्रेन से कूद भागा - Khulasa Online ट्रेन में जेवरात और मोबाइल लेकर चोर चलती ट्रेन से कूद भागा - Khulasa Online

ट्रेन में जेवरात और मोबाइल लेकर चोर चलती ट्रेन से कूद भागा

नागौर। जम्मूतवी- बाड़मेर मालाणी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक दंपति का बैग चोरी हो गया। बैग में सोने के जेवरात, मोबाइल आदि सामान था। जीआरपी ने अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। जीआरपी के अनुसार दौसा हाल मातासर जिला बाड़मेर में सरकारी अध्यापक ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह पत्नी व बच्चों सहित 29 जुलाई को जम्मूतवी- बाड़मेर के आरक्षित कोच संख्या एस 5 में यात्रा कर रहा था।
तभी ट्रेन रात करीब 10.15 बजे रेलवे स्टेशन मेड़तारोड से रवाना होते ही अज्ञात बदमाश ने उसकी पत्नी के हाथ में से पर्स छिनकर चलती ट्रेन से मेड़ता रोड यार्ड में कूदकर भाग गया। पत्नी के पर्स में सोने का एक मंगलसूत्र, चैन, दो अंगूठी, एक जोड़ी कानों में पहनने के व एक बच्ची की चांदी की तोडिय़ा, एक मोबाइल फोन रियलमी था। ट्रेन चलने व रात को अंधेरा होने से उस व्यक्ति को सही तरिके से नहीं देख सका।
युवक की उम्र करीब 25-30 वर्ष थी। आरक्षित टिकट बाड़मेर तक का होने के कारण वह बाड़मेर आ गए। बाड़मेर में जीआरपी में रिपोर्ट दी गई। बाड़मेर जीआरपी ने बिना नंबरी दर्ज करते हुए रिपोर्ट मेड़ता रोड भेजी है। जीआरपी थाना मेड़ता रोड ने अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। ज्ञात रहे कि ट्रेनों का संचालन शुरू होने के साथ ही चोरों के हौसलें भी बुलंद होते जा रहे है।
कोच में तीन से चार लोग ही थे, परिवार भी डर गया
परिवादी दिनेश चंद व पत्नी रजनी ने बताया कि 29 जुलाई को वह जम्मूतवी से बाड़मेर जाने वाली स्पेशल ट्रेन में दो बच्चों के साथ आरक्षित कोच संख्या एस-5 में बैठे थे। रजनी ने बताया कि कोच में तीन चार जने ही थे। ट्रेन रवाना होते से बदमाश पर्स छीन कर प्लेटफार्म की दूसरी साइड कूद गया। 1 से सवा लाख के जेवरात व मोबाइल था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26