राजस्थान में बारिश का कहर, एम्बुलेंस पानी के तेज बहाव में बही, मां -बेटे की मौत, पति लापता - Khulasa Online राजस्थान में बारिश का कहर, एम्बुलेंस पानी के तेज बहाव में बही, मां -बेटे की मौत, पति लापता - Khulasa Online

राजस्थान में बारिश का कहर, एम्बुलेंस पानी के तेज बहाव में बही, मां -बेटे की मौत, पति लापता

जयपुर: राजस्थान के टोंक ओर सवाईमाधोपुर जिलों में बारिश के कारण हुए दो हादसों में तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति लापता हो गया जिसकी तलाशी जारी है. पुलिस ने बताया कि मंगलवार तड़के राजस्थान के टोंक जिले में एक महिला का शव लेकर जा रही एक एंबुलेंस पानी के तेज बहाव में बह गई. एंबुलेंस में सवार महिला का 12 वर्षीय बेटे की इस दौरान पानी में डूबने से मौत हो गई जबकि उसके पति की तलाशी की जा रही है.

सवाईमाधोपुर जिले में इसी तरह एक अन्य घटना में एक कार पानी के तेज बहाव में बह गई जिससे कार में सवार दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. टोंक जिले के बरौनी थानाधिकारी दातार सिंह ने बताया कि जयपुर से गीता देवी (42) का शव लेकर टोंक जा रही एक एंबुलेंस सिरस गांव के पास पानी के तेज बहाव में बह गई. उन्होंने बताया कि हादसे में मृतका के पुत्र की मौत हो गई जबकि पति की तलाश की जा रही है. एंबुलेंस चालक और एक रिश्तेदार एंबुलेंस की खिड़की तोड़कर छत पर आ गये जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया.

वहीं सवाईमाधोपुर जिले में सोमवार रात एक कार ऊफनते बरसाती नाले के पानी के बहाव में बह गई. पुलिस ने बताया कि पप्पूलाल अपने तीन पुत्रों और एक रिश्तेदार के साथ कार में सवार होकर जा रहा था. जब उसने कार को ऊफनते बरसाती नाले के तेज पानी के बहाव से निकालने की कोशिश की तो कार बह गई. उन्होंने बताया कि कार में सवार पप्पूलाल के बड़े बेटे रामलीलाल और रिश्तेदार को बचा लिया गया जबकि उसके दो नाबालिग बच्चों मानसिंह (13) और रौनक (9) के शव मंगलवार को झाड़ियों में फसें पाये गये. उन्होंने बताया कि शवों को मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26