महापौन ने आयुक्त को लिखा पत्र - Khulasa Online महापौन ने आयुक्त को लिखा पत्र - Khulasa Online

महापौन ने आयुक्त को लिखा पत्र

बीकानेर। नगर निगम बीकानेर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने निगम आयुक्त को पत्र लिखकर होली पर्व पर प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, ट्रैक्टर-ट्रॉली ट्रिप बढ़ाने को कहा है। पत्र में महापौर ने लिखा कि होली पर्व पर बीकानेर शहर में विशेषकर परकोटा क्षेत्र में इस पर्व को पूर्ण हर्षोल्लास एवं परम्परागत रूप से मनाया जाता हैं। बीकानेर परकोटा क्षेत्र में स्थिति विभिन्न चौकों पर रम्मत एवं चंग कार्यक्रम सामाजिक रूप से किये जाते है, जैसे नत्थूसर गेट, बारह गुवाड चौक, हर्षों का चौक, मोहता का चौक, लखोटिया का चौक, साले की होली, दम्माणी चौक, किकाणी व्यासों का चौक, भट्टड़ों का चौक, सेवगों का चौक, बड़ा बाजार, आसाणीयों का चौक, भुजिया बाजार, रांगड़ी चौक, तेलीवाड़ा, रघुनाथजी का मंदिर, जस्सौलाई, बिस्सों का चौक, डागो का चौक, रत्तोणीयों का चौक आदि स्थाना पर 25 फरवरी से होली के पर्व तक विशेष प्रकाश व्यवस्था तथा परकोटा क्षेत्र के वार्डों में विशेष सफाई व्यवस्था एवं ट्रैक्टर-ट्रॉली ट्रिप बढाए जावे, ताकि सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन से होने वाले कचरे को समय पर उठाया जा सके। इस दौरान पूरी सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने के लिये संबंधित स्वच्छता निरीक्षकों स्वास्थ्य अधिकारी एवं जमादारों को विशेष निर्देश जारी किये जाए। इस संबंध में 25 फरवरी होली के पर्व तक उक्त स्थानों पर प्रकाश एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण महापौर द्वारा किया गया जाएगा। कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्मिकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26