जिले में आजादी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया, अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए - Khulasa Online जिले में आजादी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया, अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए - Khulasa Online

जिले में आजादी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया, अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए

बीकानेर। जिले में 15 अगस्त बड़ी धुमधाम से मनाया गया जिले की सभी सरकारी व स्वयं सेवी संस्थाओं व निजी स्कूलों में झंडारोहण कर आजादी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में गुप्ता हेल्थ सिटी के साथ टी पोस्ट के संयुक्त तत्वावधान में 10 किमी साइकिल चलाई।

 राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया इस मौके पर अध्यक्ष किरण सिंह तंवर और सदस्य किशोर न्याय बोर्ड किरण गौड़ ने ध्वजारोहण किया। अधीक्षक डॉ. अरविन्द आचार्य ने कहा कि आजादी केमहत्व को बताया और इसे अक्षुण्य बनाये रखने की बात की। आवासीय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के सदस्य सरोज जैन, जुगल किशोर व्यास, आईदान एवं कारागृह कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी उपस्थित रहे।

वहीं ग्रामीण क्षेत्र के कक्कू में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के द्वारा संचालित क्लस्टर कार्यालय कक्कू मैं 75 वा गणतंत्रता स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम में राजीविका कर्मचारी आरपी आरपी खैराज उदावत व रामी और पवन बिश्नोई और नेहरू युवा केन्द्र के पांचू ब्लॉक के अध्यक्ष घनश्याम पंचारिया ओर इस अवसर पर 15 ग्राम पंचायतों से सीएलएफ व समूह के सदस्य व कैडर उपस्थित हुए। कार्यक्रम के के दौरान प्रकाश राजीविका महिला सर्वागीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड कक्कू के पधाधिकारियो के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अथिति पवन बिश्नोई ने राजिविक के उद्देश्य योजना के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन खैराज उदावत के द्वारा किया गया ।तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा व संचालन रामी जी के द्वारा किया गया।
जनसम्पर्क कार्यालय में किया ध्वजारोहण
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह पारम्परिक तरीके से मनाया गया। सहायक निदेशक जनसम्पर्क हरि शंकर आचार्य ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान पुस्तकालय अध्यक्ष राजेंद्र भार्गव, वरिष्ठ सहायक फिरोज़ खान, बृजेन्द्र सिंह, परमनाथ सिद्ध, प्रियांशु आचार्य, नवरत्न जोशी सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26