चोरों ने चुराए गए गहने पुलिस ने किए बरामद - Khulasa Online

चोरों ने चुराए गए गहने पुलिस ने किए बरामद

खुलासा न्यूज बीकानेर। लूणकरणसर उपखंड क्षेत्र के रोझा गांव में रविवार रात्रि हुई चोरी के दौरान आरोपियों से दूसरे दिन भी गहनता से पूछता जारी। आरोपियों की निशानदेही जगह से गहने ओर एक सिम बरामद की गई है। लूणकरणसर सीईओ नरेंद्र पूनिया के अनुसार रोझा गांव में श्रवण राम रोझ के घर हुई चोरी के दौरान आरोपियों द्वारा चुराए गए गहने बुधवार को पूछताछ के दौरान आरोपियों ने निशान देही जगह पर छुपाया होना बताया। जहां से छुपाए हुए गहने बरामद किए गए है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ निरंतर जारी है, आगे भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26