रामपुरिया विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने दिखाई पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता - Khulasa Online रामपुरिया विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने दिखाई पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता - Khulasa Online

रामपुरिया विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने दिखाई पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता

खुलासा न्यूज बीकानेर। महाविद्यालय की रासेयो की दोनों इकाईयों के द्वारा आज महाविद्यालय परिसर में राजस्थान के राज्यपाल माननीय श्री कलराज मिश्र के निर्देशानुसार महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय परिसर एवं महाविद्यालय के बाहर पौधारोपण किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनंत जोशी राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ रितेश व्यास कार्यक्रम अधिकारी डॉ बालमुकुन्द व्यास महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ शराफत अली के निर्देशन में विधि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों एलएल.एम., डिप्लोमा के छात्रों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको ने विभिन्न प्रजातियों के पौधों को महाविद्यालय के अन्दर तथा महाविद्यालय के बाहर रोपित किया । इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवको ने शपथ ली की आने वाले 5 वर्षों तक इन पौधों की देखभाल व्यक्तिगत रूप से करेंगें। अपने आसपास के क्षेत्रों के लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के व्याख्याता श्री सुरेश भाटीया, डॉ. राकेश धवन, श्री ईशान नारायण पुरोहित, श्री भरत जाजडा, श्री मगन सोलंकी, श्री रविन्द्र सिंह, श्री विजय प्रकाश मारू, एवं स्वयं सेवको में राहुल चायल, नवरतन सिंह, आकिब जावेद, प्रेम विश्नोई, प्रशान्त, कपिल शर्मा, नैनाराम, सुनील सोनी, लोकेश्वर पुरोहित, शिवरतन आदि ने अपना सहयोग दिया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26