शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों की अंतर्निहित क्षमताओं का विस्तार करना है- अर्जुनराम मेघवाल - Khulasa Online शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों की अंतर्निहित क्षमताओं का विस्तार करना है- अर्जुनराम मेघवाल - Khulasa Online

शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों की अंतर्निहित क्षमताओं का विस्तार करना है- अर्जुनराम मेघवाल

खुलासा न्यूज़ लोकेश कुमार बोहरा लुणकरनसर बीकानेर।

बीकानेर।बच्चों के ख्वाब मूरत रूप लेकर जब मंच पर उतरे तो देखने वाले तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाए। अवसर था एस.एस.आर. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लूणकरणसर में सम्पन्न हुए कार्यक्रम ‘उमंग’ का। जहां बच्चों का हुनर सर चढ़कर बोला। नन्हे मुन्ने बच्चों ने सुंदर और रोचक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिसे देख कर वहां मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गए। भूपसा और जगदीशनाथ भादू की मोनो प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित सांस्कृतिक एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि शिक्षा का महत्वपूर्ण उद्देश्य विद्यार्थियों की अंतर्निहित क्षमताओं का विस्तार करना है। मेघवाल ने कहा कि विद्यालयों में रचनात्मक वातावरण बनाया जाना चाहिए ताकि बच्चा अपनी इच्छाओं को खुलकर व्यक्त कर सके।
विशिष्ट अतिथि डीआईजी, बीएसएफ, पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को स्पोर्ट्स से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। वहीं कैलाश मेघवाल,गुमानसिंह राजपुरोहित, हजारी महाराज सारस्वा ने बच्चों को परिश्रम और लक्ष्य के साथ निरन्तर बढ़ते रहने की बात कही। ।

उमंग में साहित्यिक योगदान के लिए साहित्यकार राजूराम बिजारणियां, आरजेएस में चयन होने पर भावना भोभरिया, नीट में सफल होने पर प्रगति बिजारणियां के साथ-साथ मूल नाथ और रवि खान को सम्मानित किया गया वहीं एकेडमिक, सांस्कृतिक, स्पोर्ट्स में सफल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
संस्था संरक्षक हनुमानसिंह शेखावत और संस्था प्रधान देवशंकर दुबे ने वर्ष भर में आयोजित गतिविधियों का ब्यौरा देते हुए कहा कि मूल्य आधारित शिक्षा इस विद्यालय का प्राथमिक उद्देश्य है। संस्था प्रबंधक राजेन्द्रसिंह ढाका ने कहा संस्थान में केवल अकादमिक क्षेत्र पर बल नहीं देकर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से समारोह की शुरुआत हुई।

यह रहे उपस्थित-
पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि गोपालनाथ भादू, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि राजाराम धत्तरवाल वरिष्ठ नागरिक समाजसेवी बाबूलाल दूगड़ भानु प्रताप सिंह शेखावत। संस्था प्रबंधक राजेंद्र सिंह ढाका और प्रधानाध्यापक देव शंकर दुबे लुणकनसर कस्बे में ऐसा प्रोग्राम पहली बार कराने पर दोनों चर्चा में रहे पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने दोनों को धन्यवाद प्रेरित किया इस कार्यक्रम के लिए और साथ मे बच्चों को भारत पाक बॉर्डर देखने का न्योता भी दिया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26