
स्वर्णकार समाज के चुनाव 11 को, जोरो शोरो से चल रहा प्रचार-प्रसार, जानिए पलड़ा किसका भारी?





खुलासा न्यूज बीकानेर। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सेवा संस्थान बीकानेर के तत्वावधान में आगामी 11 जून को होने वाले मैढ़ स्वर्णकार समाज के चुनावों की तैयारी जोरोशोरो से चल रही है। इस चुनाव को लेकर समाज में उत्साह देखने को मिल रहा है। अध्यक्ष पद हेतु उम्मीदवारों द्वारा शहर में घूम-घूमकर चुनाव प्रचार प्रसार किया जा रहा है। रैली व मीटिंगों में अपने पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की जा रही है। वहीं, उम्मीदवारों के समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर कैपेनिंग की जा रही है। हालांकि अब तक की जानकारी के अनुसार मोटामोटी तौर पर प्रत्याशी हुक्माराम सोनी व मनीष सोनी के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। लेकिन समाज के कुछ मौजिज लोगों का कहना है कि इस बार पलड़ा मनीष सोनी (लांबा) का भारी है। इसकी वजह भी यह बताई जा रही है कि मनीष सोनी समाज का उभरता हुआ युवा चेहरा है और समाज में अच्छी खासी पकड़ भी है। बता दें कि अभी कुछ समय पहले मनीष सोनी के नेतृत्व में बीकानेर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें रिकॉर्ड तोड़ रक्तदान हुआ था।
