RPSC चेयरमैन समेत 23 लोगों को ईडी का नोटिस, पेपरलीक मामले में कल होगी पूछताछ - Khulasa Online RPSC चेयरमैन समेत 23 लोगों को ईडी का नोटिस, पेपरलीक मामले में कल होगी पूछताछ - Khulasa Online

RPSC चेयरमैन समेत 23 लोगों को ईडी का नोटिस, पेपरलीक मामले में कल होगी पूछताछ

खुलासा न्यज। प्रवर्तन निदेशालय( ईडी) मुख्यालय ने राजस्थान लोक सेवा आयोग(आरपीएससी) अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय और सदस्य बाबूलाल कटारा सहित 23 लोगों को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस ईडी मुख्यालय में पूछताछ करने के लिए दिया है। इन सभी को ईडी मुख्यालय में आने का अलग-अलग समय दिया गया है। जानकारी के अनुसार ईडी इन 23 लोगों से 15 जून से पहले पूछताछ पूरी करने वाली है। दिल्ली से आई टीम ने अब तक हुए जब्त दस्तावेज की पड़ताल लगभग पूरी कर ली है। जिसके बाद ईडी ने यह नोटिस जारी किए हैं। पहले चरण में आरपीएससी के अध्यक्ष और सदस्य बाबूलाल कटारा से शुक्रवार को पूछताछ होगी। संभावना है कि ईडी आरपीएससी अध्यक्ष से सवाल पूछ सकती है कि पिछले पेपरलीक के प्रकरणों में उनके द्वारा क्या किया गया? अगर उन्हें पता नहीं चला कि पेपरलीक कैसे हो रहा था तो फिर वह उस सीट पर क्या कर रहे थे? अगर उन्हें पता था कि पेपर कैसे लीक हो रहे हैं तो उनके द्वारा कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की गई? कटारा या किसी भी सदस्य की भूमिका अगर संदिग्ध थी तो क्या उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री को की। अगर नहीं की तो किस वजह से वह इन गंभीर मामले को लेकर बैठे हुए थे। बाबूलाल कटारा से भी उनके सदस्य बनने की योग्यता को लेकर सवाल पूछे जाने हैं। ईडी को शक है कि सीनियर टीचर भर्ती के पेपरलीक से पहले हुए एग्जाम में भी कटारा का हाथ रहा है। एसओजी ने उसकी गिरफ्तार की। हालांकि कटारा से पूर्व के पेपरलीक प्रकरणों के बारे में भी किसी एजेंसी ने अब तक पूछताछ ही नहीं की।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26