आखातीज को अबूज सावा, इस नंबर पर करें बाल विवाह से जुड़ी शिकायत - Khulasa Online आखातीज को अबूज सावा, इस नंबर पर करें बाल विवाह से जुड़ी शिकायत - Khulasa Online

आखातीज को अबूज सावा, इस नंबर पर करें बाल विवाह से जुड़ी शिकायत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में आखातीज के अबूझ सावे पर बाल विवाह रोकथाम के लिए पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया। आगामी आखातीज पर बाल विवाह रोकने के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर महिला अधिकारिता उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से ही बाल विवाह पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी, स्कूलों में जाने वाली बच्चियों की ओर विशेष ध्यान दें जब बच्चे अचानक विद्यालय या आंगनबाड़ी में ना आए तो ध्यान दिया जाए। विशेष समझाइश के साथ परिवारजनों को भी जागरुक किया जाए। संरक्षण अधिकारी सतीश परिहार ने बाल विवाह रोकथाम हेतु की जा सकने वाली कार्यवाही की जानकारी दी। साथ ही बाल विवाह ना हो इस हेतु साथिन एवं उपस्थित अन्य महिलाओं को इससे जुड़ी सूचना 1098 तथा 181 पर तुरंत देने के प्रति जागरूक किया गया। एडवोकेट वीणा खडगावत ने भी बाल विवाह को शून्य करने की प्रक्रिया पर विचार रखे। कार्यक्रम में इंदिरा महिला शक्ति केंद्र का समस्त स्टाफ एवं कृष्णा प्रजापत, पंडित ललित, अशोक, पूजा पार्लर, द्रोपती नाई, महिला पर्यवेक्षक रश्मि कल्ला आदि उपस्थित रहे। इस दौरान उपनिदेशक ने बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई ।इस दौरान रैली आयोजित कर भी जागरूक किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रचेता विजयलक्ष्मी जोशी द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26